एजेंसी, सियोल
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 27 Jul 2021 06:49 AM IST
कोरोना टीके की मिश्रित खुराक से ज्यादा फायदा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : पीटीआई
कोरोना टीके की मिश्रित खुराक के इस्तेमाल को लेकर दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने राहत भरी खबर दी है। वैज्ञानिकों का दावा है कि पहली डोज के तौर पर एस्ट्राजेनेका और दूसरी डोज में फाइजर टीके का इस्तेमाल किया जाए तो न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज का स्तर दोनों टीके की दो डोज की तुलना में छह गुना अधिक बढ़ जाता है।
कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (केडीसीए) ने टीके की मिक्स डोज का प्रभाव जानने के लिए परीक्षण में 499 स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया। 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की मिक्स डोज लगाई गई जबकि 200 को फाइजर और अन्य को एस्ट्राजेनेका की डोज लगाई गई।
वैज्ञानिकों ने पाया कि सभी तरह से टीके में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज बनीं जो वायरस को शरीर में प्रवेश करने और अपनी संख्या बढ़ाने से रोकता है। टीके की मिक्स डोज लेने वाले लोगों में भी फाइजर टीके की दो डोज के बराबर एंटीबॉडीज देखी गईं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस आधार पर एस्ट्राजेनेका और फाइजर टीके का इस्तेमाल मिक्स डोज के रूप में कर सकते हैं।
विस्तार
कोरोना टीके की मिश्रित खुराक के इस्तेमाल को लेकर दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने राहत भरी खबर दी है। वैज्ञानिकों का दावा है कि पहली डोज के तौर पर एस्ट्राजेनेका और दूसरी डोज में फाइजर टीके का इस्तेमाल किया जाए तो न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज का स्तर दोनों टीके की दो डोज की तुलना में छह गुना अधिक बढ़ जाता है।
कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (केडीसीए) ने टीके की मिक्स डोज का प्रभाव जानने के लिए परीक्षण में 499 स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया। 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की मिक्स डोज लगाई गई जबकि 200 को फाइजर और अन्य को एस्ट्राजेनेका की डोज लगाई गई।
वैज्ञानिकों ने पाया कि सभी तरह से टीके में न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज बनीं जो वायरस को शरीर में प्रवेश करने और अपनी संख्या बढ़ाने से रोकता है। टीके की मिक्स डोज लेने वाले लोगों में भी फाइजर टीके की दो डोज के बराबर एंटीबॉडीज देखी गईं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस आधार पर एस्ट्राजेनेका और फाइजर टीके का इस्तेमाल मिक्स डोज के रूप में कर सकते हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
antibodies, corona vaccine, corona vaccine side effects, coronavirus, covid 19, Covid vaccine impact, mix doses of vaccine, mix doses produce six times more antibodies, mixed doses of vaccine, neutralizing antibodies, research on covid 19 vaccination, vaccination, World Hindi News, World News in Hindi
-
-
न्यूजीलैंड: पीएम जेसिंदा आर्डर्न ने आईएस आतंकी महिला व दो बच्चों के प्रत्यर्पण मामले में सहमति जताई
-
अफगानिस्तान: गजनी में तालिबान ने की 43 नागरिकों की हत्या, हजारों परिवार भागकर काबुल पहुंचे