Sports

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: हरियाणा के सचिन ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान के जितेंद्र को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 20 Sep 2021 05:57 AM IST

सार

चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओं को सीधे सर्बिया में 24 अक्तूबर से छह नवंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप का टिकट मिलेगा।

ख़बर सुनें

एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और मौजूदा युवा विश्व चैंपियन सचिन (57 किग्रा) राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

कर्नाटक के बेल्लारी में खेली जा रही चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में असम के थापा ने रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के अंकित नरवाल को 4-1 से पराजित किया। एसएससीबी के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने महाराष्ट्र के ऋषिकेश गौड़ को पराजित किया।

पहले दौर में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हरियाणा के सचिन ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान के जितेंद्र चौधरी को 5-0 से मात दी।

एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आरएसपीबी के वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने दमन दीव और नगर हवेली के इंद्रजीत को 5-0 से और सचिन (54 किग्रा) ने गोवा के रोशन जमीर को इसी अंतर से बाहर का रास्ता दिखाया। 

यूपी के रवि भी अंतिम चार में 
उत्तर प्रदेश के रवि कुमार (48 किग्रा) भी अंतिम चार में पहुंच गए। रवि ने ओडिशा के संतोष प्रधान को शिकस्त दी। रवि के शक्तिशाली वार और लगातार हमले से रेफरी को मैच बीच में रोककर उन्हें विजेता घोषित करना पड़ा।

पंजाब के विजय कुमार (60 किग्रा) ने मणिपुर के माइसन मोइरांगथेम को 5-0 से और राजपिंदर सिंह (54 किग्रा) ने चंडीगढ़ के विशाल श्योकंद को इसी अंतर से मात देकर कांस्य पदक पक्के किए।

विस्तार

एशियाई चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा), राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और मौजूदा युवा विश्व चैंपियन सचिन (57 किग्रा) राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

कर्नाटक के बेल्लारी में खेली जा रही चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में असम के थापा ने रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के अंकित नरवाल को 4-1 से पराजित किया। एसएससीबी के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने महाराष्ट्र के ऋषिकेश गौड़ को पराजित किया।

पहले दौर में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को बाहर का रास्ता दिखाने वाले हरियाणा के सचिन ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान के जितेंद्र चौधरी को 5-0 से मात दी।

एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आरएसपीबी के वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने दमन दीव और नगर हवेली के इंद्रजीत को 5-0 से और सचिन (54 किग्रा) ने गोवा के रोशन जमीर को इसी अंतर से बाहर का रास्ता दिखाया। 

यूपी के रवि भी अंतिम चार में 

उत्तर प्रदेश के रवि कुमार (48 किग्रा) भी अंतिम चार में पहुंच गए। रवि ने ओडिशा के संतोष प्रधान को शिकस्त दी। रवि के शक्तिशाली वार और लगातार हमले से रेफरी को मैच बीच में रोककर उन्हें विजेता घोषित करना पड़ा।

पंजाब के विजय कुमार (60 किग्रा) ने मणिपुर के माइसन मोइरांगथेम को 5-0 से और राजपिंदर सिंह (54 किग्रा) ने चंडीगढ़ के विशाल श्योकंद को इसी अंतर से मात देकर कांस्य पदक पक्के किए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

13
videsh

ऑकस करार पर तनाव : ऑस्ट्रेलिया ने कहा- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बिगड़ते हालात के बाद कारगर नहीं थीं फ्रांसीसी पनडुब्बियां

To Top
%d bloggers like this: