Sports

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप : हैमर थ्रोअर मंजू बाला ने 19 साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण पदक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वारंगल (तेलंगाना)
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 20 Sep 2021 05:43 AM IST

सार

राजस्थान की हैमर थ्रोअर कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मंजू बाला सिंह चैंपियन बनीं। 2014 एशियाई खेलों की पदक विजेता मंजू अपने तीसरे प्रयास में कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64.42 मीटर के साथ चैंपियन बनीं।
 

राजस्थान की हैमर थ्रोअर मंजू बाला सिंह
– फोटो : social media

ख़बर सुनें

राजस्थान की हैमर थ्रोअर मंजू बाला सिंह ने 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2014 एशियाई खेलों की पदक विजेता मंजू अपने तीसरे प्रयास में कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64.42 मीटर के साथ चैंपियन बनीं।

राजस्थान की हैमर थ्रोअर कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ बनीं चैंपियन 
उन्होंने महिला हैमर थ्रो में हरदीप कौर (61.67 मीटर, 2002) का 19 साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ा। उनका यह थ्रो सरिता रोमित सिंह (65.25 मीटर) के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के बाद दूसरा सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन है। सरिता (59.58 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं। रेलवे की ज्योति जाखड़ को कांस्य पदक मिला। तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा जीती। सौ मीटर का खिताब जीतने वाली दिल्ली की तरनजीत कौर बेहद मामूली अंतर से दूसरे स्थान पर रहीं।

अमलान व प्रवीण को स्वर्ण
असम के फर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन और तमिलनाडु के त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चैंपियन बने। अमलान ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ 20.75 सेकंड के समय के साथ जीती। भारतीय एथलेटिक्स इतिहास में सिर्फ मोहम्मद अनस याहिया (20.63), धर्मबीर सिंह (20.66), आरोकिया राजीव (20.66) और अनिल कुमार (20.73) ने ही उनसे कम समय लिया है।

पिछले 20 महीने में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा ले रहे अमलान ने पहली बार 21 सेकंड से कम का समय लिया और नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया। बीस साल के प्रवीण ने त्रिकूद में 16.88 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। उनका पिछला निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.51 मीटर था जो उन्होंने मार्च 2019 में बनाया था।

सेना के अब्दुला अबुबाकर (16.84 मीटर) ने निजीसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत और उनके साथी कार्तिक उन्निकृष्णन (16.80 मीटर) ने कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए कांसा जीता। एशियाई खेलों के चैंपियन अरपिंदर (15.91 मीटर) छठे स्थान पर रहे। सेना के कार्तिक कुमार और महाराष्ट्र की संजीवनी बाबूराव जाधव ने पहले दिन 5000 मीटर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीते।

विस्तार

राजस्थान की हैमर थ्रोअर मंजू बाला सिंह ने 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता। 2014 एशियाई खेलों की पदक विजेता मंजू अपने तीसरे प्रयास में कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64.42 मीटर के साथ चैंपियन बनीं।

राजस्थान की हैमर थ्रोअर कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ बनीं चैंपियन 

उन्होंने महिला हैमर थ्रो में हरदीप कौर (61.67 मीटर, 2002) का 19 साल पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ा। उनका यह थ्रो सरिता रोमित सिंह (65.25 मीटर) के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के बाद दूसरा सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन है। सरिता (59.58 मीटर) दूसरे स्थान पर रहीं। रेलवे की ज्योति जाखड़ को कांस्य पदक मिला। तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा जीती। सौ मीटर का खिताब जीतने वाली दिल्ली की तरनजीत कौर बेहद मामूली अंतर से दूसरे स्थान पर रहीं।

अमलान व प्रवीण को स्वर्ण

असम के फर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन और तमिलनाडु के त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चैंपियन बने। अमलान ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ 20.75 सेकंड के समय के साथ जीती। भारतीय एथलेटिक्स इतिहास में सिर्फ मोहम्मद अनस याहिया (20.63), धर्मबीर सिंह (20.66), आरोकिया राजीव (20.66) और अनिल कुमार (20.73) ने ही उनसे कम समय लिया है।

पिछले 20 महीने में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा ले रहे अमलान ने पहली बार 21 सेकंड से कम का समय लिया और नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया। बीस साल के प्रवीण ने त्रिकूद में 16.88 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। उनका पिछला निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.51 मीटर था जो उन्होंने मार्च 2019 में बनाया था।

सेना के अब्दुला अबुबाकर (16.84 मीटर) ने निजीसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत और उनके साथी कार्तिक उन्निकृष्णन (16.80 मीटर) ने कॅरिअर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए कांसा जीता। एशियाई खेलों के चैंपियन अरपिंदर (15.91 मीटर) छठे स्थान पर रहे। सेना के कार्तिक कुमार और महाराष्ट्र की संजीवनी बाबूराव जाधव ने पहले दिन 5000 मीटर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीते।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
videsh

चीनी दबाव: विश्व बैंक रिपोर्ट में हेरफेर पर घिरीं आईएमएफ प्रमुख, जानिए क्या है पूरा मामला

15
Desh

मंथन: पीएम मोदी सभी मंत्रालयों के सचिवों के साथ आज करेंगे बैठक, कामकाज की होगी समीक्षा

14
videsh

राहत: अबू धाबी जाने वालों के लिए अब कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य नहीं, दुबई में पहले से है छूट

14
Entertainment

Bigg Boss OTT: कैसे और कब देख पाएंगे बिग बॉस ओटीटी का फिनाले, जानिए पूरी डिटेल्स

14
Entertainment

Sunday Interview: लेखक को बागी होना जरूरी है, ये छवि पिछले सौ साल में बनी है- आनंद नीलकंठन

13
Entertainment

वेब सितारे: ओटीटी पर नजर आए इन कलाकारों के दीवाने हो गए दर्शक, दमदार अदायगी से जीता दिल

To Top
%d bloggers like this: