वीडियो डेस्क/अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अमन शुक्ला Updated Wed, 24 Nov 2021 10:56 PM IST
कश्मीर के बारामूला में 2019 के आतंकवाद विरोधी अभियान में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए विशेष पुलिस अधिकारी बिलाल अहमद माग्रे को मंगलवार को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। शांति के समय दिया जाने वाला यह तीसरा सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। शहीद बेटे की ओर से उनकी मां सारा बेगम ने यह पुरस्कार नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्राप्त किया। इस दौरान जब बेटे बिलाल अहमद माग्रे के त्याग और बलिदान के बारे में बताया जा रहा था, तब उनकी मां सारा बेगम फफक कर रो पड़ी। बड़ी मुश्किल से वे अपने आंसुओं को रोक सकीं।