एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Mon, 13 Sep 2021 12:39 PM IST
सब टीवी पर आने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों चर्च में बना हुआ है। वजह है बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज अनादकत के डेटिंग की खबरें। हालांकि दोनों ने डेटिंग की खबरों पर खूब भड़ास निकाली और इसे गलत बताया। बात करें तारक मेहता शो की तो इसका हर एक किरदार अपने आप में खास है। गोकुलधाम सोसाइटी में रहने वाले लोग आपस में भाई चारे से रहते हैं। टप्पू सेना की तो बात ही निराली है। इसमें टप्पू, सोनू, गोली, गोगी, पिंकू हैं तो अपनी कलाकारी से फैंस का दिल जीत लेते हैं।
आज हम बात करेंगे टप्पू सेना के एक सदस्य गोली हाथी की। गोली डॉ. हाथी का बेटा है और खाने के लिए मशहूर है। साथ ही जेठालाल और उसकी नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आती है। गोली बेहद शरारती है। तारक मेहता में गोली का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर का नाम है कुश शाह।