Sports

यूरो कप : म्बापे का स्पॉट किक पर गोल नहीं करना बड़ा फ्रांस को भारी, पेनाल्टी शूटऑउट में हारकर हुआ बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Wed, 30 Jun 2021 07:53 AM IST

ख़बर सुनें

फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस की जीत के हीरो रहे 22 वर्षीय काइलियान म्बापे यूरो कप के अंतिम-16 में स्पॉट किक पर गोल से चूक गए और उनकी टीम पेनाल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड से 4-5 से हारकर बाहर हो गई। पेनाल्टी शूटऑउट में सिर्फ म्बापे ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो गोल नहीं कर सके।

यह मौजूदा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था जो शूटऑउट तक खिंचा। इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड की टीम पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना स्पेन से होगा।

स्विट्जरलैंड की 1938 के बाद यह नॉकआउट स्टेज में पहली जीत है। वहीं 1954 के बाद पहली बार उसने किसी प्रमुख टूर्नामेंट के अंतिम-8 में प्रवेश किया। तब वह फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था जो उसकी मेजबानी में हुआ था। 

अतिरिक्त समय तक 3-3 से बराबर रहा मुकाबला : निर्धारित और अतिरिक्त समय तक स्कोर 3-3 से बराबर था। फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा (57वें, 59वें मिनट) ने दो और पॉल पोग्बा (75वें मिनट) ने गोल किए। स्विट्जरलैंड की ओर से सेफेरोविच (15वें, 81वें मिनट) ने दो और मारियो गावरानोविक (90वें मिनट) ने गोल किए।

स्विस फुटबॉल की इस ऐतिहासिक शाम में कई कमाल हुए। टीम पहले 1-3 से पीछे चल रही थी। आखिरी पांच मिनट में उसने दो गोल करके वापसी की। नतीजा अतिरिक्त समय में मुकाबला गया और इसके बाद पेनाल्टी में।

पेनाल्टी शूटआउट

स्विट्जरलैंड
मारियो गवरानोविच
फैबियन शार
मैनुअल अकांजी 
रुबेन वर्गास
आदमिर मेहमेदी 

फ्रांस
पॉल पोग्बा 
ओलिवर गिरूड  
मार्कस थुर्रम  
किमपेंबे
काइलियान म्बापे : गोल नहीं 

इंग्लैंड ने 55 साल बाद जर्मनी को हराया
स्टर्लिंग (75वें मिनट) और हैरी केन (86वें मिनट) ने दूसरे हाफ में 11 मिनट के भीतर दो गोल दागे जिससे इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह इंग्लैंड की वेंबले में पिछले 55 वर्षों में जर्मनी पर पहली जीत है। इंग्लैंड ने 1966 के विश्व कप फाइनल में यहां जर्मनी को हराया था। इसके बाद यहां दोनों के बीच पिछले जो तीन मुकाबले खेले वह सभी जर्मनी ने जीते थे। इंग्लैंड यूरो कप के इतिहास की दूसरी टीम है जिसके कोई भी टीम पहले चार मैचों में गोल नहीं कर सकी। इससे पहले 2016 में जर्मनी ने ऐसा किया था।

विस्तार

फीफा विश्व कप के फाइनल में फ्रांस की जीत के हीरो रहे 22 वर्षीय काइलियान म्बापे यूरो कप के अंतिम-16 में स्पॉट किक पर गोल से चूक गए और उनकी टीम पेनाल्टी शूटआउट में स्विट्जरलैंड से 4-5 से हारकर बाहर हो गई। पेनाल्टी शूटऑउट में सिर्फ म्बापे ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो गोल नहीं कर सके।

यह मौजूदा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था जो शूटऑउट तक खिंचा। इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड की टीम पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना स्पेन से होगा।

स्विट्जरलैंड की 1938 के बाद यह नॉकआउट स्टेज में पहली जीत है। वहीं 1954 के बाद पहली बार उसने किसी प्रमुख टूर्नामेंट के अंतिम-8 में प्रवेश किया। तब वह फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था जो उसकी मेजबानी में हुआ था। 

अतिरिक्त समय तक 3-3 से बराबर रहा मुकाबला : निर्धारित और अतिरिक्त समय तक स्कोर 3-3 से बराबर था। फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा (57वें, 59वें मिनट) ने दो और पॉल पोग्बा (75वें मिनट) ने गोल किए। स्विट्जरलैंड की ओर से सेफेरोविच (15वें, 81वें मिनट) ने दो और मारियो गावरानोविक (90वें मिनट) ने गोल किए।

स्विस फुटबॉल की इस ऐतिहासिक शाम में कई कमाल हुए। टीम पहले 1-3 से पीछे चल रही थी। आखिरी पांच मिनट में उसने दो गोल करके वापसी की। नतीजा अतिरिक्त समय में मुकाबला गया और इसके बाद पेनाल्टी में।

पेनाल्टी शूटआउट

स्विट्जरलैंड

मारियो गवरानोविच

फैबियन शार

मैनुअल अकांजी 

रुबेन वर्गास

आदमिर मेहमेदी 

फ्रांस

पॉल पोग्बा 

ओलिवर गिरूड  

मार्कस थुर्रम  

किमपेंबे

काइलियान म्बापे : गोल नहीं 

इंग्लैंड ने 55 साल बाद जर्मनी को हराया

स्टर्लिंग (75वें मिनट) और हैरी केन (86वें मिनट) ने दूसरे हाफ में 11 मिनट के भीतर दो गोल दागे जिससे इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। यह इंग्लैंड की वेंबले में पिछले 55 वर्षों में जर्मनी पर पहली जीत है। इंग्लैंड ने 1966 के विश्व कप फाइनल में यहां जर्मनी को हराया था। इसके बाद यहां दोनों के बीच पिछले जो तीन मुकाबले खेले वह सभी जर्मनी ने जीते थे। इंग्लैंड यूरो कप के इतिहास की दूसरी टीम है जिसके कोई भी टीम पहले चार मैचों में गोल नहीं कर सकी। इससे पहले 2016 में जर्मनी ने ऐसा किया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

18
Desh

फर्जी टीकाकरण : टीका-घोटाले के आरोपी ने कोविशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को पत्र लिखने का किया दावा

16
Business

सीबीआई: 1.94 करोड़ की अवैध संपत्ति रखने में अपने ही डीएसपी के खिलाफ दर्ज किया मामला 

15
Sports

उपलब्धि: तीरंदाजी विश्व कप में दीपिका कुमारी ने रचा इतिहास, स्वर्ण जीतकर बनी विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी

15
Sports

100 मीटर रिले टीम में हिमा दास की जगह ले सकती हैं एटी धनेश्वरी

15
Sports

विश्व कप निशानेबाजी: राही सरनोबत ने सोने पर साधा निशाना, 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में बनीं चैंपियन

15
Entertainment

वेडिंग एलबम: हाथ में शैंपेन लिए एक दूजे के प्यार में डूबे नजर आए दीपिका-रणवीर, सामने आईं शादी की तस्वीरें

15
Entertainment

जन्मदिन: डॉक्टर बनना चाहती थीं उपासना सिंह, कपिल शर्मा की 'पिंकी बुआ' बन जीता सबका दिल

15
Astrology

ज्योतिष: जुलाई में जन्मे जातक इस मामले में होते हैं लकी, जानें इनकी खासियतें

14
Astrology

बहुत बुद्धिमान होते हैं इन चार राशियों के लोग, आपकी राशि भी तो नहीं

14
Entertainment

कंगना रणौत के दस्तावेजों की गलतियां सुधारते ही तेज होगी पासपोर्ट रीन्यू करने की प्रक्रिया 

14
Desh

गुजरात: लोजपा में जारी उठापटक के बीच अहमदाबाद दौरे पर पहुंचे चिराग पासवान

14
videsh

शोध: सार्स-सीओवी-2 को अन्य कोरोना वायरस से सटीक रूप से अलग कर सकता है नया उपकरण

To Top
%d bloggers like this: