एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 20 Feb 2022 04:32 AM IST
सार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट कर बताया, पीएम मोदी के सबका प्रयास मंत्र के साथ देश सौ फीसदी टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अब तक कुल 175.03 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को ट्वीट कर बताया, पीएम मोदी के सबका प्रयास मंत्र के साथ देश सौ फीसदी टीकाकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना टीकाकरण अभियान तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। अब तक कुल 175.03 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों में 36,28,578 खुराकें लगाई गईं। इसके साथ ही देश का कुल टीकाकरण 175,03,86,834 पहुंच गया।
बीते 24 घंटे में 22270 नए मरीज मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 22,270 नए मरीज मिले हैं। वहीं 325 की मौत हुई। देश के सक्रिय मामले 2,53,739 हो गए। इसके साथ ही कुल संक्रमण 4,28,02,505 हो गया और महामारी से मरने वालों की संख्या 5,11,230 हो गई। लगातार 13वें दिन नए मामले एक लाख से कम रहे।
यूपी में रात्रि कर्फ्यू खत्म
कोरोना के मामले घटने के साथ ही यूपी सरकार ने रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि शनिवार से ही रात्रि कर्फ्यू की पाबंदी खत्म की जाती है।