बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 13 Apr 2022 02:43 PM IST
सार
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ‘इंडिया इन पिक्सल्स’ को बधाई देते हुए ट्वीट किया। इसमें लिखा कि मुझे वास्तव में पसंद आया कि आपने डाटा सोनिफिकेशन के माध्यम से पैसे के लेन-देन की आवाज को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए कैसे इस्तेमाल किया है।
यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के बारे में चर्चा की और कंटेंट पब्लिशर ‘इंडिया इन पिक्सल्स’ द्वारा इसके जरिए लेन-देन की रकम के लिए डाटा सोनिफिकेशन के जरिए धुन तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह धुन इतनी पसंद आई कि उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पब्लिशर की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ‘इंडिया इन पिक्सल्स’ को बधाई देते हुए ट्वीट किया। इसमें लिखा कि मुझे वास्तव में पसंद आया कि आपने डाटा सोनिफिकेशन के माध्यम से पैसे के लेन-देन की आवाज को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए कैसे इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि मैं हमेशा यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के बारे में बात करता हूं, लेकिन आपने इसके जरिए की गई लेन देन के लिए जिस तरह म्यूजिक का इस्तेमाल कर असरदार तरीके से संदेश दिया है वह वाकई मुझे पसंद आया।
विस्तार
यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के बारे में चर्चा की और कंटेंट पब्लिशर ‘इंडिया इन पिक्सल्स’ द्वारा इसके जरिए लेन-देन की रकम के लिए डाटा सोनिफिकेशन के जरिए धुन तैयार की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह धुन इतनी पसंद आई कि उन्होंने ट्वीट के माध्यम से पब्लिशर की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को ‘इंडिया इन पिक्सल्स’ को बधाई देते हुए ट्वीट किया। इसमें लिखा कि मुझे वास्तव में पसंद आया कि आपने डाटा सोनिफिकेशन के माध्यम से पैसे के लेन-देन की आवाज को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने के लिए कैसे इस्तेमाल किया है। प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि मैं हमेशा यूपीआई और डिजिटल पेमेंट के बारे में बात करता हूं, लेकिन आपने इसके जरिए की गई लेन देन के लिए जिस तरह म्यूजिक का इस्तेमाल कर असरदार तरीके से संदेश दिया है वह वाकई मुझे पसंद आया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, business latest news in hindi, Business news, Business News in Hindi, content publisher iip, data sonification, hindi news, india in pixels, narendra modi, national news, News, pm modi, Pm narendra modi, prime minister, upi, upi money transaction, upi music