वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sat, 29 Jan 2022 01:11 PM IST
सार
जांच में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि इस व्यक्ति को राजनयिक के तौर पर मान्यता दी गई थी, लेकिन वह रूस की खुफिया एजेंसी का एजेंट था।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : pexels
ख़बर सुनें
विस्तार
जर्मनी की सरकार ने रूस के एक राजनयिक को निष्कासित करने का एलान किया। बताया गया है कि राजनयिक का नाम जासूसी से जुड़े एक मामले में सामने आया था। इसके बाद ही जर्मनी ने यह कार्रवाई की है। जर्मनी के अखबार ‘डेर स्पीगल’ ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि म्यूनिख में रूसी दूतावास के एक कर्मचारी को पिछली गर्मियों में मोस्ट वॉन्टेड घोषित किया गया था। तब उसे देश से निकल जाने के लिए कहा गया। उसने पहले इस निष्कासन की घोषणा नहीं की थी और मामले के बारे में जानकारियां उपलब्ध नहीं कराईं।
जांच में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि इस व्यक्ति को राजनयिक के तौर पर मान्यता दी गई थी, लेकिन वह रूस की खुफिया एजेंसी का एजेंट था। जर्मनी ने हाल में अपने देश में काम कर रहे कई संदिग्ध रूसी जासूसों की पहचान शुरू की है।
पिछले साल फरवरी में जर्मनी के एक शख्स पर जर्मनी की संसद द्वारा इस्तेमाल की जा रही संपत्तियों की जानकारी रूस की सैन्य खुफिया एजेंसी को कथित तौर पर देने के लिए जासूसी के आरोप लगाए गए थे। जर्मनी ने अगस्त में बर्लिन में ब्रिटेन के दूतावास में काम करते हुए रूस के लिए जासूसी करने के संदेह पर एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया था।
