टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 25 Aug 2021 09:35 AM IST
सार
Realme GT 5G जहां स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है, वहीं Realme GT Master Edition को स्नैपड्रैगन 778G के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें से Realme GT की आज यानी 25 अगस्त को भारत में पहली सेल है।
ख़बर सुनें
विस्तार
Realme GT की कीमत
Realme GT के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये है। यह फोन डैशिंग ब्लू और डैशिंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। यह फोन रेसिंग येलो कलर में भी मिलेगा जिसके साथ लेदर फिनिश मिलेगा। फोन को आज फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या EMI पर फोन खरीदने पर 3,000 रुपये की छूट भी मिलेगी।
Realme GT की स्पेसिफिकेशन
Realme GT में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 7 जीबी तक वर्चुअल रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Realme GT का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Realme GT की बैटरी
Realme GT में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT में 4500mAh की बैटरी है जो कि 65W की सुपरडर्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।