टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 17 Dec 2021 05:32 PM IST
सार
ये कंपनियां लोगों के फोन तक को सर्विलांस पर रखने में माहिर हैं। फेसबुक ने इस संबंध में दुनियाभर के हजारों यूजर्स को अलर्ट भेजा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
मेटा ने दुनियाभर में करीब सात ऐसी कंपनियों को ब्लॉक किया है, जो यूजर्स की ऑनलाइन जासूसी कर रही थीं। खास बात यह है कि इनमें से कुछ कंपनियां भारत में भी एक्टिव थीं। भारत समेत करीब 100 देशों में इन जासूस कंपनियों का जाल फैला है जहां ये राजनेताओं, चुनाव के अधिकारियों, मानवाधिकार के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता और सेलिब्रिटी को निशाना बना रही थीं।
पैसे लेकर किसी की भी जासूसी
रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां खुद के लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए प्रोफेशनल रूप से जासूसी का काम करती थीं। ये लोग क्लाइंट से पैसे लेकर किसी खास व्यक्ति को अपना निशाना बनाती थीं। जासूसी के अलावा ये कंपनियां लोगों के बयान को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर करने से लेक किसी के वीडियो को एडिट करके उसे बदनाम करने तक का काम कर रही थीं। ये कंपनियां लोगों के फोन तक को सर्विलांस पर रखने में माहिर हैं। फेसबुक ने इस संबंध में दुनियाभर के हजारों यूजर्स को अलर्ट भेजा है।
ऐसी कंपनियों पर नजर रखती है मेटा
मेटा भी इन कंपनियों पर बारिकी से नजर रखती है और आए दिन इन कंपनियों को ब्लॉक किया जाता है। मेटा ने आधा दर्जन प्राइवेट कंपनियों को मॉनिटरिंग के लिए रखा है। मेटा का मुकदमा पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाली कंपनी NSO ग्रुप पर पहले से ही चल रहा है। फेसबुक ने नई कार्रवाई के तहत करीब 1,500 अकाउंट को ब्लॉक किया है। इनमें से अधिकतर फर्जी अकाउंट हैं।
किन कंपनियों को मेटा ने किया ब्लॉक?
- बेलट्रॉक्स
- साइट्रोक्स
- कोबवेब्स टेक्नोलॉजीज
- कॉगनिट
- ब्लैक क्यूब
- ब्लूहॉक सीआई
- अननोन कंपनी