Entertainment

मुमताज के प्यार में पागल थे यश चोपड़ा, एक बात ने बिगाड़ दिया मामला

बेहतर अनुभव के लिए अपनी सेटिंग्स में जाकर हाई मोड चुनें।



Play

3:43

दोस्तों आज बात होगी एक ऐसी मोहब्बत की जो शायद ही आपको पता हो…बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों के एक नए दौर को शुरू करने वाले निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा और मुमताज की…क्यों उड़ गए न होश…जी हां…अपनी फिल्मों से प्रेम की नई परिभाषा गढ़ने वाले यश चोपड़ा भी मुमताज की मोहब्बत में गिरफ्त थे…चलिए सुनाते हैं ये किस्सा….60-70 के दशक की मशहूर हीरोइन मुमताज तो आप सभी को याद होंगी ही। उस दौर में उनकी अदा, स्टाइल और एक्टिंग के दौरान उनकी हल्की सी मुस्कान सभी को अपना दीवाना बना देती थी। लेकिन शायद ही आप जानते हों कि लाखों दिलों को घायल कर देने वाली मुमताज निर्देशक यश चोपड़ा के प्यार में पागल थीं। खुद यश चोपड़ा भी मुमताज को बेहद पसंद करते थे।


http://www.amarujala.com/

मुमताज के प्यार में पागल थे यश चोपड़ा, एक बात ने बिगाड़ दिया मामला

X

सभी 212 एपिसोड

दोस्तों आज बात होगी एक ऐसी मोहब्बत की जो शायद ही आपको पता हो…बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्मों के एक नए दौर को शुरू करने वाले निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा और मुमताज की…क्यों उड़ गए न होश…जी हां…अपनी फिल्मों से प्रेम की नई परिभाषा गढ़ने वाले यश चोपड़ा भी मुमताज की मोहब्बत में गिरफ्त थे…चलिए सुनाते हैं ये किस्सा….60-70 के दशक की मशहूर हीरोइन मुमताज तो आप सभी को याद होंगी ही। उस दौर में उनकी अदा, स्टाइल और एक्टिंग के दौरान उनकी हल्की सी मुस्कान सभी को अपना दीवाना बना देती थी। लेकिन शायद ही आप जानते हों कि लाखों दिलों को घायल कर देने वाली मुमताज निर्देशक यश चोपड़ा के प्यार में पागल थीं। खुद यश चोपड़ा भी मुमताज को बेहद पसंद करते थे।

फिल्म इंडस्ट्री चकाचौंध के साथ-साथ दर्दनाक दास्तानों से भी भरी है। आज जो स्टार सफलता के चरम पर है कल लोग उसे भूल जाएंगे और अभी तक ऐसा ही होता आया है। सिनेमा के सौ सालों में कई बड़े स्टार हुए जिन्होंने फिल्मी परदे पर राज किया लेकिन कुछ अचानक ही गुमनामी में चले गए तो कुछ दर्दभरी जिंदगी जीकर इस दुनिया से रुखसत हो गए। ऐसी ही एक हीरोइन रहीं प्रिया राजवंश। जबरदस्त हुस्न और एक्टिंग की मलिका प्रिया राजवंश ने फिल्में तो ज्यादा नहीं कीं लेकिन अपनी दिलकश आवाज और एक्टिंग की वजह से उन्होंने सभी को अपना मुरीद बना लिया था। निर्देशक चेतन आनंद तो उन पर कुछ ज्यादा ही फिदा हो गए थे। प्रिया राजवंश के फिल्मों में आने की कहानी भी किसी परियों की कथा से कम नहीं थी। 22 साल की प्रिया उस वक्त लंदन में रह रहीं थीं जब एक फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीर खींची जो खूब वायरल हुई। ये तस्वीर एक्टर देव आनंद के भाई चेतन आनंद तक भी पहुंची और वो देखते ही प्रिया के दीवाने हो गए। उन दिनों वो अपनी फिल्म ‘हकीकत’ के लिए नए चेहरे की तलाश में थे और उन्होंने फिल्म के लिए प्रिया को साइन कर लिया। 

एक समय था जब अभिनेत्री रीना रॉय का बॉलीवुड में जादू चलता था। 70 और 80 के दशक के बीच रेखा और हेमा मालिनी से उनका कड़ा मुकाबला हुआ करता था…रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा उस दौर की सबसे हिट जोड़ी में से एक थे। दोनों ने साथ में 16 फिल्में कीं जिनमें से 11 सुपरहिट रही थीं। फिल्म कालीचरन और नागिन की सफलता के बाद रीना अपने समय की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थीं…रीना रॉय का बचपन में नाम सायरा अली था….उनके पिता का नाम सादिक अली और मां का नाम शारदा राय था…शारदा भी अदाकारा थीं जिन्होंने फिल्म बावरे नैन में अभिनय किया और बाद में फिल्म गुनाहगार कौन का निर्माण भी किया। जब शारदा का सादिक अली से तलाक हुआ तो उन्होंने अपने चारों बच्चों के नाम बदल दिए.. रीना रॉय को शुरू में रूपा राय नाम दिया गया था, जिसे उनकी पहली फिल्म जरूरत के निर्माता ने बदलकर “रीना रॉय” कर दिया था….

आज हम ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे जिसमें प्यार हुआ, इकरार हुआ लेकिन ये प्यार करने वाले कभी एक ना हो सके। ये दास्तां है नरगिस और राज कपूर की बेइंतहा मोहब्बत की। तो चलिए शुरुआत करते हैं दोनों की पहली मुलाकात से… साल 1946… राज कपूर ने फिल्म ‘आग’ का निर्देशन शुरू कर दिया था। इस फिल्म के लिए राज कपूर स्टूडियो की तलाश में थे। उन्हें पता चला कि नरगिस की मां जद्दन बाई मुंबई के ‘फेमस स्टूडियो’ में रोमियो-जूलियट बना रही हैं। वो ‘फेमस स्टूडियो’ के बारे में जानना चाहते थे इसलिए राज कपूर जद्दन बाई के घर पहुंच गए। उस दिन जद्दन बाई घर पर नहीं थीं।

अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित अपने बंगले को 23 करोड़ में बेच दिया है। टीवी होस्ट रणविजय सिंह ने 18 साल बाद रिएलिटी शो ‘रोडीज’ छोड़ दिया है। रणविजय ने 2003 में टीवी शो रोडीज में एक कंटेस्टेंट के रूप में शुरुआत की थी। भूषण कुमार ओटीटी-स्पेस में पर एंट्री लेने जा रहे हैं, जिसमें वे  दिग्गज निर्देशकों के साथ वेब सीरीज का निर्माण करने जा रहे हैं।

आज हम आपको उस नायिका के बारे में बता रहे हैं जो नायिका बनने से पहले मां बन गई थी। बंगाली फ़िल्म हल्कों में मिसेज़ सेन के नाम से मशहूर सुचित्रा सेन शायद भारतीय फ़िल्म इतिहास की पहली अभिनेत्री थीं जिन्होंने अपनी पहली फ़िल्म उस समय की जब वो एक बच्ची की माँ बन चुकी थी। बंगाल में उनकी लोकप्रियता का आलम ये था कि दुर्गा पूजा के दौरान बनने वाली लक्ष्मी और सरस्वती की मूर्तियों को उनकी शक्ल देने की कोशिश की जाती थी..उनका साड़ी बांधने का अंदाज़, बाल काढ़ने का ढंग और धूप का चश्मा पहनने की अदा युवाओं में उन्माद की हद तक लोकप्रिय थी। सुचित्रा का ही बूता था कि उन्होंने सत्यजीत रे का उनके साथ काम करने का न्योता सिर्फ़ इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उनकी शर्तें उनसे मेल नहीं खाती थीं। 

अमिताभ बच्चन की बहुतप्रतीक्षित फिल्म ‘झुंड’ 4 मार्च और प्रभास और पूजा हेगड़े की बहुचर्चित फिल्म ‘राधे श्याम’ सिनेमाघरों में 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी। इसके अलावा भूल भुलैया का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता सुनील ग्रोवर ने मुंबई के एशियाई हॉस्पिटल में हार्ट की सर्जरी कराई है। इसकी जानकारी विरल भयानी ने दी । 
 

दोस्तों ये तो दुनिया जानती है गुरु दत्त, वहीदा से बेपनाह मुहब्बत करते थे। उनके बैनर की हर फिल्म में वहीदा के अलग से खासतौर पर दृश्य लिखे जाते थे। बिना वहीदा के गुरु दत्त फिल्म की कल्पना भी नहीं करते थे। फिल्म का निर्देशक कोई हो, अगर सीन में वहीदा है तो उसका निर्देशन वह खुद करते थे। वहीदा रहमान के बहनोई रउन ने तो यहां तक कहा था गुरु दत्त धर्म बदलकर वहीदा से शादी के लिए भी तैयार हो गए थे। फिर ऐसा क्या हुआ, क्यों गुरु दत्त ने उन्हें बेदखल कर दिया, इसके बारे में किताब ‘टेन ईयर्स विद गुरुदत्त’ में उनके दोस्त अबरार अल्वी विस्तार से बताते हैं।

यूट्यूबर हिंदुस्तानी भाऊ को छात्रों का भड़काने के आरोप में धारावी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जैकी आज 65 साल के हो गए हैं और उनके फैंस लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।टी-सीरीज अपने दर्शकों के लिए लेकर आए हैं एक प्यार भरा गीत ‘तुमसे प्यार करके’ जिसे तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है।  

दोस्तों बॉलीवुड स्टार्स की शोहरत देश में तो होती ही है लेकिन विदेशों में भी इनके चाहने वालों की कमी नहीं होती…इन्हीं सितारों में से एक थे राज कपूर…राजकपूर की शोहरत भी कई देशों में थी…रूस में तो लोग उनके नाम से मर मिटने को तैयार रहते थे…राजकपूर की फिल्मों को भारत में हाथों-हाथ लिया जाता था। लेकिन जब वह अपनी फिल्म आवारा के प्रीमियर के लिए मास्को पहुंचे तो वहां कुछ ऐसा हुआ कि राजकपूर एक ही रात के बाद मास्को से भारत लौटने की तैयारी करने लगे। 

http://www.amarujala.com/

© 2021-22 Amar Ujala Limited

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: