पीटीआई, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 22 Nov 2021 12:52 AM IST
सार
मुंबई पुलिस ने एक नाइजीरियाई व्यक्ति के पास से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एमडी ड्रग और कोकीन बरामद किया है। वह उसे महिलाओं के हैंडबैग में लेकर आया था। आरोपी को चेंबूर-सेवरी रोड से गिरफ्तार किया गया है।
ड्रग – सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के उपनगरीय वडाला में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एमडी ड्रग और कोकीन बरामद किया, जिसे उसने महिलाओं के हैंडबैग में रखा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चेंबूर-सेवरी रोड से आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी को चेंबूर-सेवरी रोड से पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के यूनिट-4 ने जाल बिछाया और करीब 40 साल की उम्र के नाइजीरियाई नागरिक को मौके से पकड़ा। आरोपी ने मादक पदार्थ पहुंचाने का एक अनूठा तरीका अपनाया था, वह महिलाओं के तीन हैंडबैग में नशीला पदार्थ रखकर लाया था।’’
उन्होंने बताया कि अपराध शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मादक पदार्थ किसके पास पहुंचाया जाना था। अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य एवं नशीला पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
विस्तार
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के उपनगरीय वडाला में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया और उसके पास से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का एमडी ड्रग और कोकीन बरामद किया, जिसे उसने महिलाओं के हैंडबैग में रखा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चेंबूर-सेवरी रोड से आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी को चेंबूर-सेवरी रोड से पकड़ा गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के यूनिट-4 ने जाल बिछाया और करीब 40 साल की उम्र के नाइजीरियाई नागरिक को मौके से पकड़ा। आरोपी ने मादक पदार्थ पहुंचाने का एक अनूठा तरीका अपनाया था, वह महिलाओं के तीन हैंडबैग में नशीला पदार्थ रखकर लाया था।’’
उन्होंने बताया कि अपराध शाखा यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मादक पदार्थ किसके पास पहुंचाया जाना था। अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य एवं नशीला पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
-
-
Coronavirus Update Today 22 Nov : जानिए चंद मिनटों में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर
-
कर्नाटक : कलबुर्गी जिले में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, दो की मौत