अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 12 Aug 2021 03:28 AM IST
सार
फडणवीस सरकार ने भी एयर इंडिया बिल्डिंग खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण डील आगे नहीं बढ़ सकी
मुंबई के नरीमन प्वाइंट में बनी ऑइकॉनिक एयर इंडिया बिल्डिंग बिकने को तैयार है। महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने इसकी कीमत 1400 करोड़ रुपये तय की है जबकि एयर इंडिया की मांग दो हजार करोड़ रुपये है। इससे पहले फडणवीस सरकार ने भी एयर इंडिया बिल्डिंग खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण डील आगे नहीं बढ़ सकी।
आर्थिक रूप से घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया ने साल 2018 में नरीमन प्वाइंट स्थित 23 मंजिला बिल्डिंग बेचने का फैसला किया था। उस वक्त सीएम फडणवीस राज्य के अलग-अलग विभागों के कार्यालयों को एक जगह लाने के लिए यह बिल्डिंग खरीदना चाहते थे। लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण डील आगे नहीं बढ़ सकी।
इसे खरीदने के लिए ठाकरे सरकार ने एक बार फिर बातचीत की प्रक्रिया आरंभ की है। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल के बीच मंगलवार को ही इस पर डील हुई है। राज्य सरकार इस बिल्डिंग को खरीदने के लिए 1400 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है, लेकिन एयर इंडिया के आंतरिक मूल्यांकन में बिल्डिंग की कीमत दो हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।
विस्तार
मुंबई के नरीमन प्वाइंट में बनी ऑइकॉनिक एयर इंडिया बिल्डिंग बिकने को तैयार है। महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने इसकी कीमत 1400 करोड़ रुपये तय की है जबकि एयर इंडिया की मांग दो हजार करोड़ रुपये है। इससे पहले फडणवीस सरकार ने भी एयर इंडिया बिल्डिंग खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण डील आगे नहीं बढ़ सकी।
आर्थिक रूप से घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एयर इंडिया ने साल 2018 में नरीमन प्वाइंट स्थित 23 मंजिला बिल्डिंग बेचने का फैसला किया था। उस वक्त सीएम फडणवीस राज्य के अलग-अलग विभागों के कार्यालयों को एक जगह लाने के लिए यह बिल्डिंग खरीदना चाहते थे। लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन के कारण डील आगे नहीं बढ़ सकी।
इसे खरीदने के लिए ठाकरे सरकार ने एक बार फिर बातचीत की प्रक्रिया आरंभ की है। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल के बीच मंगलवार को ही इस पर डील हुई है। राज्य सरकार इस बिल्डिंग को खरीदने के लिए 1400 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है, लेकिन एयर इंडिया के आंतरिक मूल्यांकन में बिल्डिंग की कीमत दो हजार करोड़ रुपये आंकी गई है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Air india building, air india building mumbai, air india building news, India News in Hindi, Latest India News Updates, maha vikas aghadi, maharashtra government, mumbai air india building news, mumbai latest news, mumbai nariman point, mumbai news, uddhav thackeray