videsh

मान्यता दिलाने की 'नापाक' रट: पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा- तालिबान से बात करे दुनिया

तालिबान को वैश्विक मान्यता दिलाने की रट लगाए हुए पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकी संगठन से बातचीत पर जोर दिया है।

शुक्रवार को पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसूफ ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेर्मन से मुलाकात के दौरान कहा कि दुनिया को तालिबान से जुड़ाव बनाना चाहिए।

दो दिवसीय पाक यात्रा पर गईं शेर्मन से एनएसए ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्र में बदलते हालात, आर्थिक सहयोग, कारोबार और खासतौर पर अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत बात की। 

इस दौरान युसूफ ने जोर देते हुए कहा कि विश्व समुदाय को अफगानिस्तान की नई अंतरिम सरकार से बात करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान को पाकिस्तान लगातार खुला समर्थन देते आया है और वह वैश्विक मंचों पर उसे मान्यता देने की पैरवी भी कर रहा है। लेकिन चीन और पाकिस्तान के अलावा कोई भी देश तालिबान पर भरोसा नहीं कर रहा है और वैश्विक समुदाय उसकी नीतियों पर नजदीकी से निगाह बनाए हुए है।

अफगानिस्तान को लेकर पाक और ईरान ने की बातचीत

काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद बदले क्षेत्रीय हालात को लेकर पाक और ईरान के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई है। साथ ही दोनों देशों ने आपसी संबंधों की भी व्यापक समीक्षा की है।

अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के उपविदेश मंत्री अली बाघेरी कानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पाक विदेश सचिव सोहेल मोहम्मद और उनकी टीम से मिला।

पाक सरकार के बयान के मुताबिक, इस दौरान राजनीति, कारोबार, सुरक्षा, ऊर्जा और शिक्षा को लेकर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत वार्ता हुई। हालांकि ईरान की ओर से इस बैठक को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

पाक का कहना है कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर वैश्विक समुदाय द्वारा सकारात्मक जुड़ाव की जरूरत है। ताकि वहां लोगों की मदद से लेकर अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा किया जा सके। इसे लेकर ईरान के साथ नजदीकी समन्वय रखा जाएगा। इस्लामाबाद दौरे के दौरान  बाघेरी ने पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात की।

इमरान ने ली सुरक्षा परिषद की बैठक

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के मद्देनजर पाक पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित हुई। इसमें इमरान ने रक्षा व खुफिया अधिकारियों के साथ देश की सुरक्षा से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बैठक में अफगान सीमा प्रबंधन, तालिबान का समर्थन करने की कवायद से देश पर उसका प्रभाव और अमेरिका से रिश्तों पर चर्चा हुई।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

19
Desh

योजना: अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में खत्म होगा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल

म्यूचुअल फंड निवेश: महामारी में भी पैसे बचाने का बना पसंदीदा साधन, पहली लहर के दौरान 72 फीसदी लोगों ने चुना म्यूचुअल फंड निवेश: महामारी में भी पैसे बचाने का बना पसंदीदा साधन, पहली लहर के दौरान 72 फीसदी लोगों ने चुना
14
Business

म्यूचुअल फंड निवेश: महामारी में भी पैसे बचाने का बना पसंदीदा साधन, पहली लहर के दौरान 72 फीसदी लोगों ने चुना

13
Entertainment

Sai Dharam Tej Health update: जल्द अस्पताल से बाहर आ सकते हैं साई, ट्वीट कर फैंस का जताया था आभार

13
Entertainment

Aryan Khan: आर्यन को क्रूज शिप पर योजना के तहत लाने के संकेत, निजी जासूस ने बिगाड़ा एनसीबी का खेल

13
Entertainment

शाहरुख से कम नहीं गौरी खान

13
Desh

बंगाल: कांग्रेस से कुछ नहीं होने वाला, भाजपा को केवल टीएमसी दे सकती है टक्कर, ममता ने बताया आगे का 'प्लान'

12
Desh

मोदी के सत्ता में 20 साल: ‘24 घंटे देश के लिए जीते हैं पीएम मोदी, 20 साल में एक भी दिन नहीं ली छुट्टी’

12
Desh

देश में कोरोना: नवरात्र के पहले दिन संक्रमण के मामले फिर से 20,000 के पार, बीते 24 घंटे में 22,431 नए केस

To Top
%d bloggers like this: