शुक्रवार को पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोईद युसूफ ने अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेर्मन से मुलाकात के दौरान कहा कि दुनिया को तालिबान से जुड़ाव बनाना चाहिए।
दो दिवसीय पाक यात्रा पर गईं शेर्मन से एनएसए ने द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्र में बदलते हालात, आर्थिक सहयोग, कारोबार और खासतौर पर अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत बात की।
इस दौरान युसूफ ने जोर देते हुए कहा कि विश्व समुदाय को अफगानिस्तान की नई अंतरिम सरकार से बात करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान को पाकिस्तान लगातार खुला समर्थन देते आया है और वह वैश्विक मंचों पर उसे मान्यता देने की पैरवी भी कर रहा है। लेकिन चीन और पाकिस्तान के अलावा कोई भी देश तालिबान पर भरोसा नहीं कर रहा है और वैश्विक समुदाय उसकी नीतियों पर नजदीकी से निगाह बनाए हुए है।
अफगानिस्तान को लेकर पाक और ईरान ने की बातचीत
काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद बदले क्षेत्रीय हालात को लेकर पाक और ईरान के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई है। साथ ही दोनों देशों ने आपसी संबंधों की भी व्यापक समीक्षा की है।
अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के उपविदेश मंत्री अली बाघेरी कानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पाक विदेश सचिव सोहेल मोहम्मद और उनकी टीम से मिला।
पाक सरकार के बयान के मुताबिक, इस दौरान राजनीति, कारोबार, सुरक्षा, ऊर्जा और शिक्षा को लेकर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तृत वार्ता हुई। हालांकि ईरान की ओर से इस बैठक को लेकर अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
पाक का कहना है कि अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर वैश्विक समुदाय द्वारा सकारात्मक जुड़ाव की जरूरत है। ताकि वहां लोगों की मदद से लेकर अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा किया जा सके। इसे लेकर ईरान के साथ नजदीकी समन्वय रखा जाएगा। इस्लामाबाद दौरे के दौरान बाघेरी ने पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात की।
इमरान ने ली सुरक्षा परिषद की बैठक
अफगानिस्तान के मौजूदा हालात के मद्देनजर पाक पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक आयोजित हुई। इसमें इमरान ने रक्षा व खुफिया अधिकारियों के साथ देश की सुरक्षा से जुड़े कई मसलों पर चर्चा की।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बैठक में अफगान सीमा प्रबंधन, तालिबान का समर्थन करने की कवायद से देश पर उसका प्रभाव और अमेरिका से रिश्तों पर चर्चा हुई।