videsh

माइक्रोसॉफ्ट : यौन उत्पीड़न मामलों की जांच सार्वजनिक होगी, सत्य नडेला ने कहा- हम मूल्यांकन से सीख भी रहे हैं

एजेंसी, सिएटल।
Published by: योगेश साहू
Updated Sat, 15 Jan 2022 12:33 AM IST

सार

यह रिपोर्ट एक अंशधारक प्रस्ताव पर आधारित है, जो 2021 में पारित हुआ था। इस प्रस्ताव में यौन उत्पीड़न के दावों के आलोक में कंपनी की कार्यस्थल यौन उत्पीड़न नीतियों की प्रभावशीलता पर एक रिपोर्ट की मांग की गई थी।

ख़बर सुनें

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह यौन उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव से जुड़ी अपनी नीतियों की समीक्षा करेगा। कंपनी ने कहा कि वह निदेशक मंडल के सदस्यों तथा बिल गेट्स समेत वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े आरोपों की जांच के नतीजों को भी सार्वजनिक करेगी। 

‘द सिएटल टाइम्स’ अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बोर्ड के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी समीक्षा के लिए तीसरे पक्ष (थर्ड-पार्टी) विधि कंपनी की सेवाएं लेगी जो कंपनी के कामकाज को देखेगी। साथ ही अन्य कंपनियों की ऐसी ही नीतियों को परखेगी तथा उन कदमों को भी देखेगी जो माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों तथा कार्यकारियों को जवाबदेह ठहराने के लिए उठाए हैं। 

इस समीक्षा को सार्वजनिक रिपोर्ट में जारी किया जाएगा, जिनमें यौन उत्पीड़न के कितने मामलों की जांच की गई और कितनों का समाधान किया गया, आदि का लेखा-जोखा भी होगा। कंपनी के सीईओ व अध्यक्ष सत्य नडेला ने कहा, हम बस रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, बल्कि मूल्यांकन से सीख भी रहे हैं, ताकि हम अपने कर्मचारियों के अनुभवों को बेहतर बनाना जारी रख सकें।

रिपोर्ट अंशधारक प्रस्ताव पर आधारित
यह रिपोर्ट एक अंशधारक प्रस्ताव पर आधारित है, जो 2021 में पारित हुआ था। इस प्रस्ताव में यौन उत्पीड़न के दावों के आलोक में कंपनी की कार्यस्थल यौन उत्पीड़न नीतियों की प्रभावशीलता पर एक रिपोर्ट की मांग की गई थी, जिसमें यह आरोप भी शामिल है कि गेट्स ने कर्मचारियों से अनुचित संबंध की मांग की थी।

विस्तार

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह यौन उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव से जुड़ी अपनी नीतियों की समीक्षा करेगा। कंपनी ने कहा कि वह निदेशक मंडल के सदस्यों तथा बिल गेट्स समेत वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े आरोपों की जांच के नतीजों को भी सार्वजनिक करेगी। 

‘द सिएटल टाइम्स’ अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि बोर्ड के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट कंपनी समीक्षा के लिए तीसरे पक्ष (थर्ड-पार्टी) विधि कंपनी की सेवाएं लेगी जो कंपनी के कामकाज को देखेगी। साथ ही अन्य कंपनियों की ऐसी ही नीतियों को परखेगी तथा उन कदमों को भी देखेगी जो माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों तथा कार्यकारियों को जवाबदेह ठहराने के लिए उठाए हैं। 

इस समीक्षा को सार्वजनिक रिपोर्ट में जारी किया जाएगा, जिनमें यौन उत्पीड़न के कितने मामलों की जांच की गई और कितनों का समाधान किया गया, आदि का लेखा-जोखा भी होगा। कंपनी के सीईओ व अध्यक्ष सत्य नडेला ने कहा, हम बस रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, बल्कि मूल्यांकन से सीख भी रहे हैं, ताकि हम अपने कर्मचारियों के अनुभवों को बेहतर बनाना जारी रख सकें।

रिपोर्ट अंशधारक प्रस्ताव पर आधारित

यह रिपोर्ट एक अंशधारक प्रस्ताव पर आधारित है, जो 2021 में पारित हुआ था। इस प्रस्ताव में यौन उत्पीड़न के दावों के आलोक में कंपनी की कार्यस्थल यौन उत्पीड़न नीतियों की प्रभावशीलता पर एक रिपोर्ट की मांग की गई थी, जिसमें यह आरोप भी शामिल है कि गेट्स ने कर्मचारियों से अनुचित संबंध की मांग की थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: