हेमंत रस्तोगी, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 04 Oct 2021 09:01 AM IST
सार
खेल मंत्रालय ने इस बार पद्म अवॉर्ड के लिए किसी के नाम की सिफारिश नहीं की है। जिसके चलते देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले दिवंगत केडी जाधव के लिए पद्म भूषण दिलाने की आवाज उठाई गई है। जाधव ने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक के दौरान कुश्ती में पदक जीता था।
देश को पहला व्यक्तिगत ओलंपिक पदक दिलाने वाले दिवंगत पहलवान केडी जाधव को एक बार फिर पद्म भूषण दिलाने की आवाज उठ खड़ी हुई है। महाराष्ट्र के कुछ सांसदों और उनके बेटे रंजीत जाधव ने खेल मंत्रालय से गुहार लगाई है कि दिग्गज पहलवान को देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिलाया जाए। उनकी ओर से जाधव के लिए खेल और गृह मंत्रालय को पद्म भूषण के लिए आवेदन भी भेजा गया है। हालांकि सच्चाई यह है कि इस बार खेल मंत्रालय ने परिपाटी तोड़ते हुए किसी भी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश पद्म पुरस्कारों के लिए नहीं की है। माना जा रहा था कि ओलंपिक और पैरालंपिक में अविस्मरणीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय खिलाडिय़ों के नामों की सिफारिश करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पद्म भूषण की दौड़ में क्रिकेटर हरभजन सिंह और टोक्यो में रजत जीतने वाले पैरा जेवेलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया भी शामिल हैं।
जाधव के लिए संसद में भी उठ चुकी है आवाज
1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले केडी जाधव 2016 के रियो ओलंपिक तक इकलौते ऐसे व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार नहीं मिला है। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिन बेहद कष्ट में गुजारे बावजूद इसके उन्होंने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। अब उनके बेटे रंजीत जाधव पिछले कुछ वर्षों से पिता के लिए आवाज उठा रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र के सांसद उनका साथ दे रहे हैं। संसद में भी सांसद केडी जाधव को पद्म पुरस्कार दिए जाने की आवाज उठा चुके हैं, लेकिन बना कुछ नहीं। रंजीत और सांसदों ने इस बार भी हिम्मत नहीं हारते हुए केडी जाधव के लिए पद्म भूषण का आवेदन किया है।
64 के दिग्गज हरविंदर को भी नहीं मिला पद्म पुरस्कार
पंजाब सरकार इस बार क्रिकेटर हरभजन सिंह को पद्म भूषण और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शूटर रोंजन सोढी को पद्म श्री दिलाने के लिए आगे आई है। राज्य सरकार ने दोनों का आवेदन गृह मंत्रालय को भेजा है। 1964 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य हरविंदर सिंह को भी पद्म पुरस्कार नहीं मिला है। उन्होंने पद्म श्री के लिए आवेदन किया है।
देवेंद्र, दीपा भी पद्म भूषण की दौड़ में
एथेंस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद देवेंद्र झाझरिया को पद्म श्री दिया गया था। अब टोक्यो में पदक जीतने के बाद उन्होंने पद्म भूषण पर दावा जताया है। वहीं पैरा बैडमिंटन में प्रमोद भगत, सुहास एलवाई, कृष्णा नागर, मनोज सरकार जैसे पैरालंपिक पदक विजेताओं को कोचिंग देने वाले कोच गौरव खन्ना भी पद्म श्री की रेस में हैं। यही नहीं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक ने टोक्यो में पैरा एथलीटों की शानदार सफलता के बाद पद्म भूषण के लिए आवेदन किया है।
विस्तार
देश को पहला व्यक्तिगत ओलंपिक पदक दिलाने वाले दिवंगत पहलवान केडी जाधव को एक बार फिर पद्म भूषण दिलाने की आवाज उठ खड़ी हुई है। महाराष्ट्र के कुछ सांसदों और उनके बेटे रंजीत जाधव ने खेल मंत्रालय से गुहार लगाई है कि दिग्गज पहलवान को देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिलाया जाए। उनकी ओर से जाधव के लिए खेल और गृह मंत्रालय को पद्म भूषण के लिए आवेदन भी भेजा गया है। हालांकि सच्चाई यह है कि इस बार खेल मंत्रालय ने परिपाटी तोड़ते हुए किसी भी खिलाड़ी के नाम की सिफारिश पद्म पुरस्कारों के लिए नहीं की है। माना जा रहा था कि ओलंपिक और पैरालंपिक में अविस्मरणीय प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय खिलाडिय़ों के नामों की सिफारिश करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पद्म भूषण की दौड़ में क्रिकेटर हरभजन सिंह और टोक्यो में रजत जीतने वाले पैरा जेवेलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया भी शामिल हैं।
जाधव के लिए संसद में भी उठ चुकी है आवाज
1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले केडी जाधव 2016 के रियो ओलंपिक तक इकलौते ऐसे व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार नहीं मिला है। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिन बेहद कष्ट में गुजारे बावजूद इसके उन्होंने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। अब उनके बेटे रंजीत जाधव पिछले कुछ वर्षों से पिता के लिए आवाज उठा रहे हैं, जिसमें महाराष्ट्र के सांसद उनका साथ दे रहे हैं। संसद में भी सांसद केडी जाधव को पद्म पुरस्कार दिए जाने की आवाज उठा चुके हैं, लेकिन बना कुछ नहीं। रंजीत और सांसदों ने इस बार भी हिम्मत नहीं हारते हुए केडी जाधव के लिए पद्म भूषण का आवेदन किया है।
64 के दिग्गज हरविंदर को भी नहीं मिला पद्म पुरस्कार
पंजाब सरकार इस बार क्रिकेटर हरभजन सिंह को पद्म भूषण और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शूटर रोंजन सोढी को पद्म श्री दिलाने के लिए आगे आई है। राज्य सरकार ने दोनों का आवेदन गृह मंत्रालय को भेजा है। 1964 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य हरविंदर सिंह को भी पद्म पुरस्कार नहीं मिला है। उन्होंने पद्म श्री के लिए आवेदन किया है।
देवेंद्र, दीपा भी पद्म भूषण की दौड़ में
एथेंस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद देवेंद्र झाझरिया को पद्म श्री दिया गया था। अब टोक्यो में पदक जीतने के बाद उन्होंने पद्म भूषण पर दावा जताया है। वहीं पैरा बैडमिंटन में प्रमोद भगत, सुहास एलवाई, कृष्णा नागर, मनोज सरकार जैसे पैरालंपिक पदक विजेताओं को कोचिंग देने वाले कोच गौरव खन्ना भी पद्म श्री की रेस में हैं। यही नहीं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक ने टोक्यो में पैरा एथलीटों की शानदार सफलता के बाद पद्म भूषण के लिए आवेदन किया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Kd jadhav, olympian kd jadhav, Other Sports Hindi News, Other Sports News in Hindi, padma award, sports ministry, Sports News in Hindi, ओलंपियन केडी जाधव, केडी जाधव, खेल मंत्रालय, पद्म पुरस्कार