न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रशांत झा कुमार झा
Updated Tue, 10 Aug 2021 09:03 AM IST
सार
देश में कोरोना वायरस के बीच जीका संक्रमण भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पुणे में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने कई गांवों में इस वायरस के फैलने की आशंका जताई है।
मच्छर
– फोटो : file photo
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना महामारी अभी खत्म भी नहीं हुई है कि जीका वायरस का खतरा मंडराने लगा है। महाराष्ट्र में अब जीका वायरस का खतरा बढ़ गया है। जीका वायरस का पहला मामला पुणे में मिला है। जिला प्रशासन ने 79 गांवों में जीका वायरस के फैलने की आशंका जताई है। स्वास्थ्य विभाग इन सभी गांवों को आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार कर रहा है। जिला कलेक्टर डॉ राजेश देशमुख ने पांच अगस्त को जारी अपने आदेश में कहा कि स्वास्थ्य विभाग को वायरस के जोखिम के बारे में जानकारी दे दी गई है और इन गांवों को निगरानी में रखा गया है। फिलहाल इन गांवों में आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए गए हैं।