न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 31 Dec 2021 09:26 AM IST
सार
ओमिक्रॉन व कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि शादी-समारोह में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
मुंबई में रेल यात्रियों की थर्मल सक्रीनिंग
– फोटो : पीटीआई
देश में ओमिक्रॉन के साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सभी को डरा दिया है। कई राज्यों में फिर से प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार रात कोरोना को लेकर नए नियम लागू किए हैं। अब राज्य में खुले या बंद स्थान पर शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। जबकि, पहले बंद स्थान पर 100 लोग और खुले स्थान पर 250 लोग विवाह समारोह या सामाजिक-धार्मिक सभाओं में शामिल हो सकते थे।
अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग
सरकार की ओर से लागू नए आदेश के तहत अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से यह नए आदेश तब जारी किए गए हैं जब राज्य में एक ही दिन में 5,368 कोरोना वायरस के मामले सामने आए।
राज्य में 18,217 संक्रमित मामले
राज्य में फिलहाल 18,217 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 65,07,330 हो गई। महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 198 नए मामले दर्ज किए, जिसमें अकेले मुंबई में 190 मामलों की पुष्टि हुई।
विस्तार
देश में ओमिक्रॉन के साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सभी को डरा दिया है। कई राज्यों में फिर से प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार रात कोरोना को लेकर नए नियम लागू किए हैं। अब राज्य में खुले या बंद स्थान पर शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। जबकि, पहले बंद स्थान पर 100 लोग और खुले स्थान पर 250 लोग विवाह समारोह या सामाजिक-धार्मिक सभाओं में शामिल हो सकते थे।
अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग
सरकार की ओर से लागू नए आदेश के तहत अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। गुरुवार को राज्य सरकार की ओर से यह नए आदेश तब जारी किए गए हैं जब राज्य में एक ही दिन में 5,368 कोरोना वायरस के मामले सामने आए।
राज्य में 18,217 संक्रमित मामले
राज्य में फिलहाल 18,217 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 65,07,330 हो गई। महाराष्ट्र में गुरुवार को ओमिक्रॉन के 198 नए मामले दर्ज किए, जिसमें अकेले मुंबई में 190 मामलों की पुष्टि हुई।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...