एजेंसी, बीजिंग।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 01 Oct 2021 06:05 AM IST
सार
एआईआईबी के निवेश परिचालन उपाध्यक्ष डीजे पांडियन ने कहा कि चेन्नई मेट्रो नेटवर्क में दूसरे चरण के तहत एक नया गलियारा बनना है। इसके लिए कर्ज को मंजूरी दी गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
चीन के एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने चेन्नई मेट्रो रेल प्रणाली के विस्तार के लिए 2,647 करोड़ रुपये (35.66 करोड़ डॉलर) का कर्ज देने की मंजूरी दी है।
इसके साथ ही भारत में 28 परियोजनाओं के लिए बीजिंग स्थित बैंक का कर्ज बढ़कर 49.7 हजार करोड़ (6.7 अरब डॉलर) पहुंच गया।
एआईआईबी के निवेश परिचालन उपाध्यक्ष डीजे पांडियन ने कहा कि चेन्नई मेट्रो नेटवर्क में दूसरे चरण के तहत एक नया गलियारा बनना है। इसके लिए कर्ज को मंजूरी दी गई है।
भारत एआईआईबी का सबसे बड़ा लाभार्थी है। चीन के 26.06% के बाद इसमें भारत की सबसे ज्यादा 7.5% हिस्सेदारी है। रूस की 5.93% और जर्मनी की 4.5% हिस्सेदारी है।