न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 11 Aug 2021 12:05 AM IST
सार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के हालात को लेकर मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मंत्रालय ने बताया कि पिछले सात दिनों में पूरे देश में सामने आए कोरोना के मामलों में आधे केवल केरल में थे।
ख़बर सुनें
विस्तार
देश में कोरोना वायरस महामारी के हालात को लेकर मंगलवार को हुई एक संयुक्त प्रेसवार्ता में जानकारी दी गई कि पिछले दो सप्ताह में नौ राज्यों के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। इनमें केरल के 11 जिले और तमिलनाडु के सात जिले शामिल हैं। इसके अलावा 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 44 जिलों में साप्ताहित सकारात्मकता दर 10 फीसदी से अधिक है।
ऑक्सीजन की कमी से मौतों का ये है हाल
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि राज्यों से ऑक्सीजन की कमी से संबंधित मौतों की जानकारी मांगी गई थी। एक राज्य ने हमें एक संदिग्ध मामले के बारे में सूचना दी है। अभी तक जितने भी राज्यों ने इस संबंध में हमें रिपोर्ट भेजी है, उनमें अभी तक उन्होंने हमें यह नहीं बताया है कि उनके यहां खास तौर पर ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत हुई हो।
States were asked about deaths related to oxygen shortage. As per reports so far, one state informed us about a suspected case. All states that sent us reports so far, have not told us that they’ve specifically reported a death due to oxygen: Lav Agarwal, Jt Secy, Health Ministry pic.twitter.com/RdMH3WyF1O
— ANI (@ANI) August 10, 2021
पांच प्रदेशों में एक से अधिक है ‘आर नंबर’
केंद्र सरकार के अनुसार पांच राज्यों में ‘आर नंबर’ एक से अधिक है। ये राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश हैं। बता दें कि ‘आर नंबर’ एक व्यक्ति द्वारा अपने संक्रमित रहने की कुल अवधि के दौरान उत्पन्न नए संक्रमणों की औसत संख्या होती है। जब आर नंबर एक से अधिक होता है, तो इसका मतलब है कि मामले बढ़ रहे हैं और इसे नियंत्रित करने की जरूरत है।
86 नमूनों में हुई डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि
भारत में नौ अगस्त तक 86 नमूनों में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 34 नमूने महाराष्ट्र के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 28,204 नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा पिछले 147 दिनों में सबसे कम है। देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या अब तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार 158 हो गई है।
महाराष्ट्र में कम हो रहे संक्रमण के नए मामले
उधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को बताया कि राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4505 नए मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि संक्रमण के नए मामलों की संख्या कम हो रही है, लेकिन इस बीमारी की जांच को और बढ़ाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अलर्ट पर हैं।