सार
पिछले साल पढ़ाई शुरू करने वाले विद्यार्थियों के पास पीएसडब्ल्यू वीजा के लिए 27 सितंबर तक का वक्त है। भारतीय छात्र इस अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
ख़बर सुनें
विस्तार
ब्रिटेन ने पढ़ाई के बाद नौकरी के लिए दिए जाने वाले नए वीजा (पीएसडब्ल्यू) में योग्यता सिद्ध करने की समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले का सबसे अधिक लाभ भारतीय छात्रों को मिलेगा। ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में सबसे अधिक भारत से होते हैं।
कोरोना लॉकडाउन पाबंदियों के चलते दूरस्थ पाठ्यक्रम वाले छात्रों को वीजा के लिए योग्यता साबित करने के लिए 21 जून तक ब्रिटेन में पेश होना था। लेकिन अब गृहमंत्रालय ने इसे बढ़ाकर 27 सितंबर कर दिया है। इसके तहत पिछले साल पढ़ाई शुरू करने वाले विद्यार्थियों के पास पीएसडब्ल्यू वीजा के लिए 27 सितंबर तक का वक्त है। भारतीय छात्र इस अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल द्वारा पिछले साल शुरू किया गया पीएसडब्ल्यू या ग्रेजुएट रूट वीजा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उनकी पढ़ाई पूरी होने के बाद दो साल तक काम करने या फिर काम तलाशने के लिए ब्रिटेन में ठहरने की सुविधा देता है।
