Tech

खुशखबर: इन लोगों को फ्री में मिल सकता है Windows 11 का अपडेट, 24 जून को है लॉन्चिंग

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 17 Jun 2021 10:52 AM IST

सार

Statcounter के डाटा के मुताबिक विंडोज 10 के बाद Windows 7 दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडोज 7 का मार्केट शेयर 15.52 फीसदी है, वहीं Windows 8.1 का 3.44 फीसदी और Windows 8 मार्केट शेयर 1.27 फीसदी है।

ख़बर सुनें

माइक्रोसॉफ्ट 24 जून को विंडोज का नया वर्जन लॉन्च करने वाला है। नए विंडोज के नाम की तो फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नए विंडोज को Windows 11 नाम दिया जाएगा। नए विंडोज की लॉन्चिंग इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय दोनों मौजूद रहेंगे। इवेंट का आयोजन 24 जून को शाम 8.30 बजे से होगा। नए ओएस में यूजर इंटरफेस में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए विंडोज का कोडनेम Sun Valley बताया जा रहा है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Windows 11 का अपडेट विंडोज 7 और विंडोज 8.1 वालों को फ्री में मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में….

XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि विंडोज 11 का अपडेट सिर्फ विंडोज 10 यूजर्स को ही नहीं बल्कि विंडोज 7 और विंडोज 8.1 वालों को भी मिलेगा। यदि माइक्रोसॉफ्ट वास्तव में ऐसा करती है तो उसके नए विंडोज के यूजर्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट में विंडोज 11 का प्रोडक्ट कंफिग्रेशन कीज का भी जिक्र किया गया है जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि Windows 7 और Windows 8.1 वालों का भी इसका अपडेट मिलेगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस अपग्रेड के लिए विंडोज 8 वालों को पहले विंडोज 8.1 में अपग्रेड करना होगा, उसके बाद ही Windows 11 का अपडेट मिल सकेगा। Statcounter के डाटा के मुताबिक विंडोज 10 के बाद Windows 7 दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। विंडोज 7 का मार्केट शेयर 15.52 फीसदी है, वहीं Windows 8.1 का 3.44 फीसदी और Windows 8 मार्केट शेयर 1.27 फीसदी है।

विंडोज 11 में एप्स के नए आइकन, एनिमेशन, नया स्टार्ट मीनू, टास्कबार लेआउट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा नए विंडोज के साथ कंपनी एप को री-अरेंज भी कर सकती है जिसका फायदा मल्टीपल मॉनिटर में मिलेगा। इसके अलावा इसमें Xbox Auto HDR का सपोर्ट और, ब्लूटूथ ऑडियो को बेहतर बनाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट एक नए एप स्टोर पर भी काम कर रहा है। 

कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी क्लाउड आधारित विंडोज पेश कर सकती है। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि कंपनी की यह सेवा सब्सक्रिप्शन आधारित होगी जिसके उसे काफी मुनाफा होगा। इसके अलावा क्लाउड आधारित होने के कारण Microsoft Office और Xbox जैसे गेम्स को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होगी। तीसरा फायदा यह होगा कि कंपनी अपने Azure क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल कर पाएगी जिसमें वह पिछले कई सालों से निवेश कर रही है।

विस्तार

माइक्रोसॉफ्ट 24 जून को विंडोज का नया वर्जन लॉन्च करने वाला है। नए विंडोज के नाम की तो फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नए विंडोज को Windows 11 नाम दिया जाएगा। नए विंडोज की लॉन्चिंग इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और चेयरमैन सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पनाय दोनों मौजूद रहेंगे। इवेंट का आयोजन 24 जून को शाम 8.30 बजे से होगा। नए ओएस में यूजर इंटरफेस में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए विंडोज का कोडनेम Sun Valley बताया जा रहा है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Windows 11 का अपडेट विंडोज 7 और विंडोज 8.1 वालों को फ्री में मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में….


आगे पढ़ें

प्रोडक्ट कीज से मिली जानकारी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

16
videsh

परमाणु हथियारों की होड़: नौ देशों में लगातार बढ़ रहे तत्काल इस्तेमाल होने वाले एटमी हथियार

15
Desh

ASEAN: आसियान देशों के साथ बैठक में बोले राजनाथ सिंह, कहा- आतंकवाद और कट्टरपंथ सबसे खतरनाक

14
Desh

अमेरिकी दूतावास: भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई-अगस्त में वीजा अप्वाइंटमेंट लिया 

14
Entertainment

देशद्रोह: आयशा सुल्ताना मामले में 17 जून को होगी अगली सुनवाई

13
Desh

कोरोना मुक्त: मुंबई की झुग्गी बस्तियों में खत्म हुआ संक्रमण, अब 6 वार्डो में हैं गिने-चुने मरीज

13
videsh

बाइडन-पुतिन वार्ता संपन्न: अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे दो महान शक्तियों की बैठक बताया

खुशखबर: एनपीएस से पूरा पैसा निकाल सकेंगे सब्सक्राइबर्स, जानें क्या है नियम खुशखबर: एनपीएस से पूरा पैसा निकाल सकेंगे सब्सक्राइबर्स, जानें क्या है नियम
13
Business

खुशखबर: एनपीएस से पूरा पैसा निकाल सकेंगे सब्सक्राइबर्स, जानें क्या है नियम

13
Entertainment

तस्वीर: अनुपम खेर ने शाहरुख और जैकी श्रॉफ के साथ साझा की पुरानी यादें, लिखा मजेदार कैप्शन

13
Entertainment

वीडियो: आमिर खान ने साझा किया 'लाल सिंह चड्ढा' का नया लुक, 'लगान' के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

13
Astrology

Aaj Ka Panchang 16 जून का पंचांग: शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

To Top
%d bloggers like this: