अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Thu, 28 Oct 2021 08:31 AM IST
सार
1983 में क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल देव की टीम की कोशिशों पर बनी इस फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार कर रहे अभिनेता ताहिर राज भसीन इसे लेकर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं।
ताहिर राज भसीन
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में दिवाली से मेगा बजट फिल्मों की रिलीज शुरू हो रही है। बोहनी ‘सूर्यवंशी’ से हो रही है जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह भी एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे और साल की विदाई भी रणवीर सिंह की ही फिल्म ‘83’ से हो रही है। 1983 में क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल देव की टीम की कोशिशों पर बनी इस फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार कर रहे अभिनेता ताहिर राज भसीन इसे लेकर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कहानी के मुख्य किरदार कपिल देव की भूमिका निभाई है।
फिल्म ’83’ में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने वाले ताहिर कहते हैं, “मैं ’83’ के सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं और इसके रिलीज़ का दिन भी कितना शानदार है। अब फिल्म ’83’ के धुआंधार प्रचार का समय आ गया है, क्योंकि यह फिल्म थिएटर को क्रिकेट स्टेडियम में बदल देगी। जिस तरह हम स्टेडियम में भारत की जीत के लिए प्रार्थना और दुआएं करते हैं वैसा ही माहौल थिएटर्स में भी नजर आएगा।”
ताहिर बताते हैं, “इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अंडरडॉग भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई। यह लम्हा न केवल हमारे क्रिकेट इतिहास में बल्कि दुनिया भर में रहने वाले हर भारतीय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बन गया। छुट्टियों के दौरान दर्शकों के जबर्दस्त मनोरंजन के लिए इतनी बड़ी और शानदार फिल्म रिलीज होने वाली है। कबीर सर ने फिल्म ’83’ में काफी मेहनत की है क्योंकि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बेहद लगाव है, जिसने अपने हौसले से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया था।” इस फिल्म के अलावा ताहिर जल्द ही फिल्म ‘लूप लपेटा’ में तापसी पन्नू के साथ और वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ में श्वेता त्रिपाठी के साथ रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
विस्तार
कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में दिवाली से मेगा बजट फिल्मों की रिलीज शुरू हो रही है। बोहनी ‘सूर्यवंशी’ से हो रही है जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह भी एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे और साल की विदाई भी रणवीर सिंह की ही फिल्म ‘83’ से हो रही है। 1983 में क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल देव की टीम की कोशिशों पर बनी इस फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार कर रहे अभिनेता ताहिर राज भसीन इसे लेकर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कहानी के मुख्य किरदार कपिल देव की भूमिका निभाई है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News, Entertainment News in Hindi, movie 83, Ranveer singh, sunil gavaskar, tahir bhasin as sunil gavaskar, Tahir raj bhasin, tahir raj bhasin movies, ताहिर राज भसीन, फिल्म 83
-
सावरकर की शरण में कंगना रणौत
-
-
Attack: अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' पर हुआ चमगादड़ों का हमला, डरा हुआ है परिवार