Entertainment

बॉलीवुड: 83 की रिलीज को लेकर ताहिर राज भसीन बेकरार, बोले- ये फिल्म थिएटर्स को क्रिकेट मैदान में बदल देगी

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Thu, 28 Oct 2021 08:31 AM IST

सार

1983 में क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल देव की टीम की कोशिशों पर बनी इस फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार कर रहे अभिनेता ताहिर राज भसीन इसे लेकर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं। 

ताहिर राज भसीन
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में दिवाली से मेगा बजट फिल्मों की रिलीज शुरू हो रही है। बोहनी ‘सूर्यवंशी’ से हो रही है जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह भी एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे और साल की विदाई भी रणवीर सिंह की ही फिल्म ‘83’ से हो रही है। 1983 में क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल देव की टीम की कोशिशों पर बनी इस फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार कर रहे अभिनेता ताहिर राज भसीन इसे लेकर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कहानी के मुख्य किरदार कपिल देव की भूमिका निभाई है।

फिल्म ’83’ में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने वाले ताहिर कहते हैं, “मैं ’83’ के सिनेमाघरों में आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं और इसके रिलीज़ का दिन भी कितना शानदार है। अब फिल्म ’83’ के धुआंधार प्रचार का समय आ गया है, क्योंकि यह फिल्म थिएटर को क्रिकेट स्टेडियम में बदल देगी। जिस तरह हम स्टेडियम में भारत की जीत के लिए प्रार्थना और दुआएं करते हैं वैसा ही माहौल थिएटर्स में भी नजर आएगा।”

ताहिर बताते हैं, “इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अंडरडॉग भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई। यह लम्हा न केवल हमारे क्रिकेट इतिहास में बल्कि दुनिया भर में रहने वाले हर भारतीय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बन गया। छुट्टियों के दौरान दर्शकों के जबर्दस्त मनोरंजन के लिए इतनी बड़ी और शानदार फिल्म रिलीज होने वाली है। कबीर सर ने फिल्म ’83’ में काफी मेहनत की है क्योंकि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बेहद लगाव है, जिसने अपने हौसले से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया था।” इस फिल्म के अलावा ताहिर जल्द ही फिल्म ‘लूप लपेटा’ में तापसी पन्नू के साथ और वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ में श्वेता त्रिपाठी के साथ रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

विस्तार

कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में दिवाली से मेगा बजट फिल्मों की रिलीज शुरू हो रही है। बोहनी ‘सूर्यवंशी’ से हो रही है जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह भी एक स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे और साल की विदाई भी रणवीर सिंह की ही फिल्म ‘83’ से हो रही है। 1983 में क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली कपिल देव की टीम की कोशिशों पर बनी इस फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार कर रहे अभिनेता ताहिर राज भसीन इसे लेकर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कहानी के मुख्य किरदार कपिल देव की भूमिका निभाई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Ahoi Ashtami 2021: संतान की तरक्की के लिए राशि अनुसार अहोई अष्टमी पर करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि Ahoi Ashtami 2021: संतान की तरक्की के लिए राशि अनुसार अहोई अष्टमी पर करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि
12
Astrology

Ahoi Ashtami 2021: संतान की तरक्की के लिए राशि अनुसार अहोई अष्टमी पर करें ये उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

12
Entertainment

Aryan Khan Drugs Case: केआरके का दावा- अनन्या पांडे को गिरफ्तार कर सकती है एनसीबी, आर्यन को लेकर कही ये बात

12
Desh

27 अक्तूबर: आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

11
Desh

दिल्ली: पेगासस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी जांच

11
Desh

Coronavirus Update Today 26 Oct: जानिए चंद मिनटों में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर

11
Entertainment

Aryan Khan Bail Hearing Live: आर्यन खान की जमानत पर आज होगी बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई, मिलेगी जेल या बेल?

To Top
%d bloggers like this: