एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 09 Sep 2021 09:43 AM IST
अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
मां एक ऐसा शब्द है जिसे सिर्फ कह भर देने से दुनिया भर की सारी थकान मिट जाती है। कोई भी अपनी मां के बिना रहने की कल्पना नहीं कर सकता। हालांकि इस संसार में जो आया है वो जाएगा ही चाहे वो गरीब हो या अमीर, आम हो या खास लेकिन मां के जाने का गम ऐसा होता है जो भुलाए नहीं भूलता। बॉलीवुड के बहुत से सितारे ऐसे हैं जो अपनी मां को खो चुके हैं और इस दर्द को वो अच्छी तरह से जानते हैं।
मां के निधन से टूटे थे ये सितारे
8 सितंबर को अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया था वहीं शाम तक आनंद एल राय की मां भी ये संसार छोड़ कर चली गईं। इन दोनों ही सितारों पर क्या गुजर रही है इस बात का अंदाजा सिर्फ वो ही सितारे लगा सकते हैं जिन्होंने अपने मां को खो दिया। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताते हैं जो अपनी मां के बेहद करीब थे और जिनके जाने से ये सितारे बिल्कुल टूट गए थे।