Business

बुरे फंसे गौतम थापर: कौन हैं भारतीय उद्योगपति? कई कंपनियों में संभाली जिम्मेदारी, अब धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 04 Aug 2021 12:58 PM IST

सार

सात दिसंबर 1960 को जन्में गौतम थापर कई कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। अब ईडी ने धोखाधड़ी के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

गौतम थापर
– फोटो : Youtube: Thapar Institute of Engineering & Technology

ख़बर सुनें

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक में 466.51 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में अवंता ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर गौतम थापर को गिरफ्तार कर लिया है। यस बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी सहित कई एजेंसियों द्वारा उद्योगपति की जांच की जा रही है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत थापर की गिरफ्तारी हुई। आइए जानते हैं कौन हैं गौतम थापर-

कौन हैं गौतम थापर?
सात दिसंबर 1960 को जन्में गौतम थापर केमिकल इंजीनियर रहे हैं। गौतम थापर ने दून स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका स्थित प्रैट इंस्टीट्यूट से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल ली। लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पाई। ऐसे में अमेरिकी वीजा एक्सपायर होने से पहले ही वे भारत लौट आए थे। 2008 में उन्हें मैन्युफैक्चरिंग के लिए ‘अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ अवार्ड मिला था।

कई कंपनियों में संभाल चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी 
थापर के पास BILT के रासायनिक प्रभाग को बदलने की जिम्मेदारी थी, जो प्रबंधन-श्रम संघर्षों और पानी और बिजली की कमी के कारण नुकसान झेल रहा था। गौतम ने कंपनी की विस्तार योजनाओं को रद्द करके, कुछ संपत्तियों को बेचकर और श्रमिकों की चिंताओं को हल करने की कोशिश करके, एक ही साल के भीतर मुनाफा दिखाया था। वे कई कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साल 2004 में उन्होंने बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रिव्स के चेयरमैन का पद संभाला था। इसके दो साल बाद यानी 2006 में गौतम थापर ने सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन समूह के चेयरमैन का पद संभाला। यह भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण से संबंधित उत्पादों के डिजाइन, निर्माण और विपणन का काम करती है।

बैंक घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर कई मामले दर्ज
29 अगस्त 2019 को उन्हें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन ने चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था। कंपनी में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता का पता चलने के बाद थापर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया था। थापर के खिलाफ कथित बैंक घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने कई मामले दर्ज किए हैं। 

क्या हैं आरोप
मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और मुंबई में कई स्थानों पर तलाशी के बाद थापर को गिरफ्तार किया गया है। ईडी थापर की कंपनी अवंता रियल्टी, यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और उनकी पत्नी के बीच कथित लेन-देन की जांच कर रही है। 

विस्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक में 466.51 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में अवंता ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर गौतम थापर को गिरफ्तार कर लिया है। यस बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी सहित कई एजेंसियों द्वारा उद्योगपति की जांच की जा रही है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत थापर की गिरफ्तारी हुई। आइए जानते हैं कौन हैं गौतम थापर-

कौन हैं गौतम थापर?

सात दिसंबर 1960 को जन्में गौतम थापर केमिकल इंजीनियर रहे हैं। गौतम थापर ने दून स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका स्थित प्रैट इंस्टीट्यूट से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल ली। लेकिन अमेरिका में उन्हें कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पाई। ऐसे में अमेरिकी वीजा एक्सपायर होने से पहले ही वे भारत लौट आए थे। 2008 में उन्हें मैन्युफैक्चरिंग के लिए ‘अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ अवार्ड मिला था।

कई कंपनियों में संभाल चुके हैं बड़ी जिम्मेदारी 

थापर के पास BILT के रासायनिक प्रभाग को बदलने की जिम्मेदारी थी, जो प्रबंधन-श्रम संघर्षों और पानी और बिजली की कमी के कारण नुकसान झेल रहा था। गौतम ने कंपनी की विस्तार योजनाओं को रद्द करके, कुछ संपत्तियों को बेचकर और श्रमिकों की चिंताओं को हल करने की कोशिश करके, एक ही साल के भीतर मुनाफा दिखाया था। वे कई कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साल 2004 में उन्होंने बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी क्रॉम्पटन ग्रिव्स के चेयरमैन का पद संभाला था। इसके दो साल बाद यानी 2006 में गौतम थापर ने सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन समूह के चेयरमैन का पद संभाला। यह भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण से संबंधित उत्पादों के डिजाइन, निर्माण और विपणन का काम करती है।

बैंक घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर कई मामले दर्ज

29 अगस्त 2019 को उन्हें सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन ने चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था। कंपनी में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता का पता चलने के बाद थापर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया था। थापर के खिलाफ कथित बैंक घोटाले और भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने कई मामले दर्ज किए हैं। 

क्या हैं आरोप

मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और मुंबई में कई स्थानों पर तलाशी के बाद थापर को गिरफ्तार किया गया है। ईडी थापर की कंपनी अवंता रियल्टी, यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और उनकी पत्नी के बीच कथित लेन-देन की जांच कर रही है। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

ब्रिटेन: हिंदुओं व सिखों को अस्थि विसर्जन के लिए मिला वेल्स में टैफ नदी का किनारा, वर्षों से कर रहे थे मांग

14
Entertainment

पोर्नोग्राफी मामला : लगातार सुबूतों को नष्ट कर रहे थे राज कुंद्रा

14
Business

Gold Silver Price: 48 हजार के नीचे सोना वायदा, 411 रुपये सस्ती हुई चांदी, जानिए कीमत

13
Sports

Tokyo Olympics: दूसरा हॉकी सेमीफाइनल जारी, भारत ने ली 2-1 की बढ़त, बेल्जियम पिछड़ा

13
Sports

Tokyo Olympics: सेमीफाइनल में हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, बेल्जियम ने 5-2 से हराया

सर्वे: पहली तिमाही 11 फीसदी बढ़ी हायरिंग, आईटी में 61 फीसदी तेजी
12
Business

सर्वे: पहली तिमाही 11 फीसदी बढ़ी हायरिंग, आईटी में 61 फीसदी तेजी

12
Entertainment

महंगा तोहफा: राज कुंद्रा ने वेलेंटाइन डे पर दिया था शिल्पा शेट्टी को 100 करोड़ का तोहफा, खुशी से झूम उठी थीं एक्ट्रेस

12
Business

शिकंजा: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर को किया गिरफ्तार

12
Sports

Tokyo Olympics: देश की झोली में अब तक दो मेडल, जानें पदक तालिका में किस स्थान पर है भारत

11
Desh

Parliament Session 2021 Live: दोनों सदनों में विपक्ष का भारी हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

To Top
%d bloggers like this: