स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 21 Nov 2021 12:02 AM IST
सार
कश्मीर के अल्पाइन स्कीइर तीस साल के आरिफ खान ने शनिवार को शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया। शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल चीन के बीजिंग में 4 से 20 फरवरी तक किया जाएगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
कश्मीर के अल्पाइन स्कीइर तीस साल के आरिफ खान ने शनिवार को शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया। शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन अगले साल चीन के बीजिंग में 4 से 20 फरवरी तक किया जाएगा। कश्मीर के हाजीबल तनमर्ग इलाके के आरिफ ने दुबई में हुई क्वालिफाइंग स्पर्धा में खेलों के लिए टिकट हासिल किया। आरिफ चार बार विश्व चैंपियनशिप में भारत की नुमाइंदगी कर चुके हैं।
Ms Nuzhat Gull, Secretary J&K Sports Council congratulates J&K’s alpine skier Arif Khan for securing place in the Beijing Winter Olympics 2022.https://t.co/upSkm7ofn0@Anurag_Office @manojsinha_ @Farooqkhan953 @AlokKum36531399 @nuzhatjehangir @diprjk @kheloindia @IndiaSports pic.twitter.com/RBvWftq8qg
— J&K Sports Council (@JKSportsCouncil) November 20, 2021
उपराज्यपाल के सलाहकार फारुख खान ने आरिफ और खेल परिषद को बधाई दी और कहा कि वह शानदार प्रदर्शन कर देश को पदक दिलाने में सफल होंगे। उनका चयन देश के लिए गर्व का क्षण है। विश्व स्तरीय खेल ढांचा तैयार होने से अच्छे नतीजे सामने आ रहे हैं।
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आरिफ को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा कि आपने शानदार प्रदर्शन कर क्वालिफाई किया है, आपको मुबारकबाद।
Congratulations Arif, well done for qualifying for #Beijing2022. We will all be rooting for you. https://t.co/hS4R5FDYeS
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 20, 2021