एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 09 Aug 2021 11:39 AM IST
बिग बॉस सीजन 15 का आगाज हो चुका है। इस बार शो की मेजबानी की कमान सलमान खान ने नहीं बल्कि निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने संभाली हैं। बिग बॉस का ये सीजन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस शो में अब तक नेहा भसीन, जीशान खान, अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल सहित कई प्रतियोगियों की एंट्री हो चुकी है। खैर टेलीविजन का सबसे विवादित शो कहे जाने वाले बिग बॉस के हर सीजन की तरह ही इस सीजन में भी आगे प्रसारित होने वाले एपिसोड्स के लिए जहां दर्शक काफी उत्साहित हैं तो वही एक ऐसी प्रतियोगी भी हैं जिनकी इस शो में एंट्री से सोशल मीडिया पर लोग खफा हो गए हैं।
शमिता शेट्टी को शो में दोबारा देख खुश नहीं हैं फैंस
दरअसल राज कुंद्रा के विवाद के बीच बिग बॉस 15 के मेकर्स ने ओटीटी पर प्रसारित होने वाले शो में शिल्पा शेट्टी की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी को शो में कंटेस्टेंट के रूप में चुना है। बता दें कि शमिता इससे पहले भी बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। शमिता ने शो में प्रतियोगी के रूप में एंट्री कर ली है। शमिता को इस शो में देखकर प्रशंसक बिलकुल भी खुश नहीं हैं।