एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Mon, 09 Aug 2021 03:43 PM IST
करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी पर धमाकेदार आगाज कर दिया है। इस बार टोटल 13 कंटेस्टेंट घर के अंदर है। घर के अंदर जाते ही सबसे पहले जहां सभी प्रतियोगियों ने एक-दूसरे को जानने और समझने में वक्त बिताया तो वहीं स्टेज पर करण जौहर के सामने खड़े होकर ही प्रतीक सहजपाल की कई प्रतियोगियों के साथ लड़ाई हुई। जब प्रतीक घर के अंदर पहुंचे तो उनके तेवर बिलकुल ही अलग नजर आए। पहले दिन से बिग बॉस के घर में गेम शुरू हो गया है और एक कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो चुका है।
दिव्या अग्रवाल हुई नोमिनेट
स्प्लिट्सविला और रागिनी एमएमएस जैसे शो का हिस्सा रहीं दिव्या अग्रवाल घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो चुकी हैं। दरअसल बिग बॉस ओटीटी के घर में पहले ही दिन ट्विस्ट देखने को मिला। बिग बॉस में इस बार कनैक्शन बनाना पड़ेगा। ट्विस्ट है कनेक्शन: स्टे कनेक्टेड’। जहां सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे से जुड़े तो वही दिव्या अग्रवाल किसी से भी अपना कनेक्शन बनाने में असफल हुईं। पहले ही दिन इस ट्विस्ट को देखने के बाद यही लग रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में झगड़ा करना भारी पड़ सकता है।
