वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 06 Nov 2021 10:51 AM IST
सार
पिछले दिनों तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच हुइ झड़प में हैबतुल्ला की मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सभी को चौंका दिया था। अब उसका लिखित बयान सामने आया है।
हैबतुल्लाह अखुंदजादा
– फोटो : सोशल मीडिया
तालिबान का सर्वोच्च नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा एक बार फिर से अप्रत्यक्ष रूप दुनिया के सामने आया है। उसने अपने लिखित बयान में चेतावनी दी है कि अफगान सरकार के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे हैं। ये लोग सरकार का ही हिस्सा हैं और तालिबानी मंसूबों के खिलाफ काम करते हुए सरकार को खोखला करने का प्रयास कर रहे हैं। उसने तालिबान कमांडरों को अपनी-अपनी रैंकों की पड़ताल करने और घुसपैठियों की पहचान करने का निर्देश दिया है।
बुरे के लिए वरिष्ठ नेता होंगे दोषी
अखुंदजादा के लिखित बयान को तालिबान के ट्विवटर अकाउंट पर साझा किया गया है। इसमें कहा गया है कि संगठन के वरिष्ठ नेताओं को रैंकों की जांच-पड़ताल करनी चाहिए और देखना चाहिए कि क्या कोई अज्ञात संस्था और सरकार की इच्छा के विरुद्ध काम कर रहा है। अगर ऐसा है तो उसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए। उसने कहा है कि अगर ऐसा हुआ और घुसपैठियों की पहचान नहीं हुई तो इसके लिए वरिष्ठ नेता ही जिम्मेदार होंगे। उसने कहा है कि इन नेताओं को इस जीवन में और मरने के बाद भी परिणाम भुगतने होंगे।
आईएस-के से परेशान है तालिबान
अखुंदजादा का यह बयान तब सामने आया है, जब आईएस-खुरासान ने अफगानिस्तान में अपने हमले बढ़ा दिए है। इन हमलो में सिया समुदाय के लोगों और तालिबान को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले सप्ताह ही आईएस-के द्वारा काबुल के एक अस्पताल में किए गए हमले में 19 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
विस्तार
तालिबान का सर्वोच्च नेता हैबतुल्ला अखुंदजादा एक बार फिर से अप्रत्यक्ष रूप दुनिया के सामने आया है। उसने अपने लिखित बयान में चेतावनी दी है कि अफगान सरकार के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे हैं। ये लोग सरकार का ही हिस्सा हैं और तालिबानी मंसूबों के खिलाफ काम करते हुए सरकार को खोखला करने का प्रयास कर रहे हैं। उसने तालिबान कमांडरों को अपनी-अपनी रैंकों की पड़ताल करने और घुसपैठियों की पहचान करने का निर्देश दिया है।
बुरे के लिए वरिष्ठ नेता होंगे दोषी
अखुंदजादा के लिखित बयान को तालिबान के ट्विवटर अकाउंट पर साझा किया गया है। इसमें कहा गया है कि संगठन के वरिष्ठ नेताओं को रैंकों की जांच-पड़ताल करनी चाहिए और देखना चाहिए कि क्या कोई अज्ञात संस्था और सरकार की इच्छा के विरुद्ध काम कर रहा है। अगर ऐसा है तो उसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए। उसने कहा है कि अगर ऐसा हुआ और घुसपैठियों की पहचान नहीं हुई तो इसके लिए वरिष्ठ नेता ही जिम्मेदार होंगे। उसने कहा है कि इन नेताओं को इस जीवन में और मरने के बाद भी परिणाम भुगतने होंगे।
आईएस-के से परेशान है तालिबान
अखुंदजादा का यह बयान तब सामने आया है, जब आईएस-खुरासान ने अफगानिस्तान में अपने हमले बढ़ा दिए है। इन हमलो में सिया समुदाय के लोगों और तालिबान को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले सप्ताह ही आईएस-के द्वारा काबुल के एक अस्पताल में किए गए हमले में 19 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Afghanistan, Afghanistan news, haqqani network, hibatullah akhundzada, hibatullah akhundzada statement, infiltrators in taliban, isis, taliban, taliban news, World Hindi News, World News in Hindi, अफगानिस्तान, तालिबान, हैबतुल्ला अखुंदजादा
-
अमेरिका: विमानन व एयरोस्पेस कंपनी की सूचनाएं चोरी कर रहा था चीनी जासूस, दोषी करार
-
-
समझौता: एक-दूसरे के नागरिकों को वीजा में छूट देंगे भारत और गाम्बिया