सार
बाइडन ने अमेरिकी संसद में अपने वार्षिक संबोधन के दौरान कहा कि मैंने शी जिनपिंग को कह दिया है कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा। हम लाखों अमेरिकियों के लिए अच्छे रोजगार सृजित करेंगे, सड़कों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और जलमार्गों का आधुनिकीकरण करेंगे।
ख़बर सुनें
विस्तार
बाइडन ने अमेरिकी संसद में अपने वार्षिक संबोधन के दौरान कहा कि मैंने शी जिनपिंग को कह दिया है कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा। हम लाखों अमेरिकियों के लिए अच्छे रोजगार सृजित करेंगे, सड़कों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और जलमार्गों का आधुनिकीकरण करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए पांच लाख चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाया जाएगा, हर बच्चे और हर अमेरिकी को घर में साफ पानी की आपूर्ति करने के लिए जहरीले सीसे (लीड) से बनी पाइपों को बदलने की शुरुआत की जाएगी और हर अमेरिकी चाहे वह शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण या आदिवासी समुदाय का है उसे वहनीय कीमत पर उच्च गति की इंटरनेट सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा, इस साल अमेरिका 65 हजार मील लंबे राजमार्गों और 1,500 सेतुओं की मरम्मत करेगा।
चीन से आर्थिक प्रतियोगिता जीतेंगे
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, चार हजार परियोजनाओं की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा, जब हम करदाताओं के धन का इस्तेमाल अमेरिका के पुनर्निर्माण के लिए कर रहे हैं तो हम अमेरिकी से, अमेरिकी उत्पाद खरीदने जा रहे हैं ताकि अमेरिकी नौकरियों को समर्थन मिले। बाइडन ने कहा, देश 21वीं सदी में जिस तरह चीन से आर्थिक प्रतियोगिता का सामना कर रहा है, हम उससे अवश्य ही जीतेंगे।
अन्य प्रतिस्पर्धियों से समान मौके जरूरी
राष्ट्रपति ने जोर दिया कि उनका प्रशासन अमेरिकी उपकरणों को खरीदेगा ताकि सुनिश्चित हो सके कि विमानवाहक पोत से लेकर राजमार्ग बनाने के लिए बनने वाले इस्पात के गार्डर तक अमेरिका में बनें। उन्होंने कहा, भविष्य की बेहतरीन नौकरियों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें चीन और अन्य प्रतिस्पर्धियों से समान अवसर की भी जरूरत है। इसलिए अहम है कि कांग्रेस में नवोन्मेष अधिनियम पारित हो जिससे उभर रही प्रौद्योगिकियों और अमेरिकी उत्पादन में रिकॉर्ड निवेश होगा।
बंदूक तस्करी पर लगाम लगाने की हरसंभव कोशिश
बाइडन ने कहा कि उनका देश बंदूकों की तस्करी और इनकी ऑनलाइन खरीदी करने पर या बिना शृंखला संख्या के घर पर बनाई जा सकने वाली बंदूकों पर रोक लगाने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कदम उठाएगा। उन्होंने अमेरिकी संसद से देश में बंदूक हिंसा को कम करने में कारगर साबित हुए कदमों को पारित करने की अपील की। उन्होंने पुलिस-निधि रोकने की मुहिम पर निशाना साधते हुए सांसदों से कहा कि वे अमेरिकी पुलिस को समुदायों की रक्षा के लिए आवश्यक संसाधन और प्रशिक्षण मुहैया कराएं। हम सभी को इस बात पर सहमत होना चाहिए कि पुलिस-निधि रोकना उचित तरीका नहीं है।
पहली बार बाइडन के संबोधन के दौरान पीछे बैठीं हैरिस व पेलोसी
अमेरिका में पहली बार दो कद्दावर महिला राजनेत्री कमला हैरिस और नैंसी पेलोसी एक साथ राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ नजर आईं। अमेरिकी संसद में बाइडन के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान दोनों को राष्ट्रपति जो बाइडन के पीछे मंच पर बैठाया गया। उप राष्ट्रपति हैरिस और प्रतिनिधि सभा की स्पीकर पेलोसी की राष्ट्रपति के साथ मौजूदगी बेहद खास रही। हैरिस और पेलोसी पिछले साल बाइडन के अमेरिकी संसद को दिए संबोधन के दौरान भी राष्ट्रपति के पीछे बैठी थीं, लेकिन पदभार संभालने के कुछ ही हफ्तों बाद दिए गए बाइडन के भाषण को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन नहीं माना गया था।