पीटीआई, कराची
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 13 Nov 2021 04:36 PM IST
सार
हमलावरों का निशाना एक पुलिस ईगल दस्ते की वैन थी और जब वह वहां से गुजरी, तो रिमोट कंट्रोल से बम विस्फोट किया गया।
Bomb Blast in Pakistan (file photo)
– फोटो : Pak Media
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में शनिवार को बम धमाका हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये बम एक रिमोट से नियंत्रित था जिसमें दो पुलिस अधिकारियों सहित सात लोग घायल हो गए। धमाका नवा किल्ली में एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र के पास एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) असद नासिर ने मीडिया को बताया कि करीब 4-5 किलोग्राम वजनी बम सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल में फिट किया गया था।
पुलिस ईगल दस्ते की वैन थी निशाना
उन्होंने कहा कि हमलावरों का निशाना एक पुलिस ईगल दस्ते की वैन थी और जब वह वहां से गुजरी, तो रिमोट कंट्रोल से बम विस्फोट किया गया। अधिकारी ने कहा कि विस्फोट में घायल हुए सात लोगों में से दो पुलिस अधिकारी हैं, जबकि बाकी नागरिक हैं। विस्फोट के बाद सुरक्षा बल और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घायलों को सिविल अस्पताल क्वेटा में भर्ती कराया गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
बलूचिस्तान वर्षों से हिंसा का गवाह रहा है। स्थानीय बलूच राष्ट्रवादी, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और तालिबान आतंकवादी ज्यादातर ऐसे हमलों की जिम्मेदारी लेते हैं। 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी शासन से लड़ रहे बीएलए को एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया था।
