न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Tue, 17 Aug 2021 10:29 AM IST
सार
देश को कोरोना संक्रमण से बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे में 25 हजार नए मामले सामने आए हैं जो पिछले 154 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है। नई संख्या से सरकार और लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारों की मानें तो वैक्सीनेशन की वजह से एंटीबॉडी तैयार हो रही है, जिससे लोग कोरोना को मात दे रहे हैं।
कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
विस्तार
COVID-19 | India reports 25,166 new cases in the last 24 hours, lowest in 154 days. Active cases decline to 3,69,846, lowest in 146 days; recovery at 97.51% pic.twitter.com/IPE5ABHSLd
— ANI (@ANI) August 17, 2021
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए- 25,166
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-36,830
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-437
बीते 24 घंटों में कोरोना टीका- 88.13 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 3. 69 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.22 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.14 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.32 लाख
55.47 करोड़ से ज्यादा लग चुके हैं कोरोना टीका
देश में अभी तक 3 करोड़ 14 लाख लोग कोरोना को मात देकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि, तीन करोड़ 22 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 4 लाख 32 हजार संक्रमितों की जान जा चुकी है। देश भर में अब तक 55.47 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लग चुके हैं। बीते 24 घंटों में 88.13 लाख वैक्सीन डोज लगाई गई हैं, जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
