टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 12 Jan 2022 11:49 AM IST
सार
OPPO A16K की कीमत 10,490 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो चुकी है। फोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
OPPO A16K की कीमत
OPPO A16K की कीमत 10,490 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो चुकी है। फोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन के साथ तीन महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी मिल रही है।
Oppo A16K की स्पेसिफिकेशन
Oppo A16K में एंड्रॉयड 11 के साथ ColorOS 11.1 Lite है। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले के साथ आई-केयर का भी सपोर्ट है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 3 जीबी LPDDR4X रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
Oppo A16K का कैमरा
Oppo A16K में सिंगल रियर कैमरा है जो कि 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। बता दें कि Oppo A16 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरे के साथ एचडीआर, नेचुरल स्किन रीटचिंग और एआई जैसे मोड मिलेंगे। रियर कैमरे के साथ 5X जूम मिलेगा।
Oppo A16K की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए Oppo A16K में डुअल बैंड-फाई, ब्लूटूथ v5, 3.5mm का हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में 4230mAh की बैटरी है जो कि 5V/2A की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे के साथ सुपर पावर सेविंग मोड है।