न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 06 Aug 2021 07:18 PM IST
सार
सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला ने कहा है कि उम्मीद है कि बड़ों के लिए हमारी ‘कोवोवैक्स’ अक्तूबर तक भारत में आ जाएगी। अदार ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की।
ख़बर सुनें
विस्तार
अदार पूनावाला ने मंत्री मंडाविया से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सरकार हमारी मदद कर रही है। कोई वित्तीय संकट नहीं है। उम्मीद है कि बड़ों के लिए हमारा कोवोवैक्स इसी साल अक्तूबर तक जा आएगा। कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि कोवोक्स की लांचिंग के समय इसकी लागत सबको पता चल जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन वर्ष 2022 के पहले तीन माहों में आ जाएगी।
Govt is supporting us. There is no financial crunch. We’re very thankful to Modi Ji for their support. We’re hoping that Covovax will launch in India by October for adults. We’re always trying to increase the capacity of vaccines: SII CEO Adar Poonawalla (file pic) pic.twitter.com/ApjsaaN53u
— ANI (@ANI) August 6, 2021