एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 11 Aug 2021 09:50 AM IST
करीना कपूर खान के पहले बेटे तैमूर अली खान का जब जन्म हुआ था तो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई थी। हर किसी को करीना के लाडले तैमूर अली खान की पहली झलक खूब रास आई, लेकिन जैसे ही करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। पहले बेटे की तरह ही करीना कपूर को अपने दूसरे बेटे जहांगीर अली खान के नाम को लेकर भी खूब आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं।
अपनी किताब में किया बेटे के नाम का खुलासा
करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर छाए रहें तो वहीं दूसरी तरफ अपने दूसरे बेटे जेह को करीना ने मीडिया की नजरों से दूर रखा। करीना ने अपने दूसरे बेटे के नाम क्या रखा है ये तक लोगों को नहीं पता था। लेकिन करीना की किताब ‘करीना कपूर प्रेग्नेंसी बाइबल’ से ये सामने आ गया है कि उन्होने अपने बेटे का नाम जहांगीर अली खान रखा है। ये बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया है और लोग अभिनेत्री की आलोचना कर रहे हैं।
