पीटीआई, तिरुवनंतपुरम
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 11 Jul 2021 07:42 PM IST
सार
केरल में ईद-उल-अजहा या बकरीद इस साल 21 जुलाई को मनाई जाएगी। यह जानकारी इस्लामी संगठनों ने रविवार को यहां दी।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
‘समस्त केरल जेम इय्याथुल उलमा’ ने उलेमा (धर्म गुरुओं) के हवाले से कहा कि नया चांद नहीं दिखा है, जिसके बाद 21 जुलाई को बकरीद मनाने का फैसला किया गया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रमुख पी हैदर अली शिहाब थंगल, समस्त अध्यक्ष मोहम्मद जिफरी मुथुकोया थंगल और अन्य उलेमाओं की ओर से संयुक्त रूप से ईद उल अजहा मनाने की तारीख की घोषणा की गई है।
