न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 12 Sep 2021 08:20 AM IST
सार
पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट भावनीपुर में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई । भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की निंदा की है। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने राज्य में हो रहे अन्याय के खिलाफ लोगों की रक्षा के लिए देवी काली से प्रार्थना की।
ममता बनर्जी और प्रियंका टिबरेवाल
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल मैदान में उतरी हैं, लेकिन मतदान से पहले ही उन्हें पारदर्शी चुनाव नहीं होने का डर सताने लगा है। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की भवानीपुर सीट से उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भवानीपुर में चुनाव पारदर्शिता के साथ नहीं कराए जाएंगे, क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करती वह हिंसा की राजनीति करती है। बता दें कि प्रियंका टिबरेवाल शनिवार को कोलकाता के कालीघाट मंदिर की यात्रा पर थीं, जहां उन्होंने देवी काली की पूजा की।
विस्तार
पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल मैदान में उतरी हैं, लेकिन मतदान से पहले ही उन्हें पारदर्शी चुनाव नहीं होने का डर सताने लगा है। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की भवानीपुर सीट से उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि भवानीपुर में चुनाव पारदर्शिता के साथ नहीं कराए जाएंगे, क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करती वह हिंसा की राजनीति करती है। बता दें कि प्रियंका टिबरेवाल शनिवार को कोलकाता के कालीघाट मंदिर की यात्रा पर थीं, जहां उन्होंने देवी काली की पूजा की।
