स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 26 Oct 2021 06:10 AM IST
सार
आज से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में ओलंपिक की दो बार की पदक विजेता 26 वर्षीय सिंधू अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की जूली डावॉल जैकबसन के खिलाफ करेंगी। सिंधू पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी। साइना नेहवाल पहले दौर में जापान की सकाया तकाहाशी से भिड़ेगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
ओलंपिक की दो बार की पदक विजेता 26 वर्षीय सिंधू अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की जूली डावॉल जैकबसन के खिलाफ करेंगी। साइना नेहवाल पहले दौर में जापान की सकाया तकाहाशी से भिड़ेगी।
समीर वर्मा पहले दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से, श्रीकांत जापान के केंतो मोमोता से, लक्ष्य सेन हमवतन बी साई प्रणीत से और प्रणय चीनी ताइपे के चो टियन चेन से खेलेंगे।