स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 27 Sep 2021 10:14 PM IST
सार
रैशफोर्ड ने अब तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इस सीजन में आठ मुकाबले मिस किए हैं। यूनाइटेड की टीम यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार को विल्लारियल से भिड़ेगी।
मार्कस रैशफोर्ड
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की शुरुआत हो चुकी है। लिवरपूल, मैनचेस्टर सिटी, चेल्सी और मैनचेस्टर यूनाइटेड समेत सभी 20 टीमों ने अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर ली है। हालांकि, मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम को अपने एक स्टार की कमी इस सीजन जरूर खल रही होगी। स्टार स्ट्राइकर मार्कस रैशफोर्ड चोट की वजह से इस सीजन एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं और वापसी करने को बेताब हैं।
रैशफोर्ड को कम ट्रेनिंग करने की सलाह
23 साल के रैशफोर्ड ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। हालांकि, उन्हें अभी कम ट्रेनिंग करने की सलाह दी गई है। धीरे-धीरे वे अपनी ट्रेनिंग को बढ़ा सकते हैं। रैशफोर्ड कंधे में चोट और इसके बाद सर्जरी के कारण मैदान से दूर हैं। पिछले महीने ही उनका ऑपरेशन हुआ है। इससे पहले वे इंग्लैंड टीम से यूरो कप 2020 का फाइनल खेले थे।
अगस्त में कंधे का हुआ था ऑपरेशन
रैशफोर्ड ने ट्वीट कर कहा- मैं शुक्रवार को एकबार फिर डॉक्टर से मिलूंगा। उम्मीद है कि मुझे वे ट्रेनिंग की इजाजत दे देंगे। पिछले सीजन भी रैशफोर्ड कंधे की समस्या के साथ खेले थे। इस साल जुलाई में यूरो कप के बाद उन्होंने इसका इलाज कराने का फैसला लिया था। छह अगस्त को उनका ऑपरेशन हुआ था।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं रैशफोर्ड
रैशफोर्ड ने अब तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इस सीजन में आठ मुकाबले मिस किए हैं। यूनाइटेड की टीम यूएफा चैंपियंस लीग में बुधवार को विल्लारियल से भिड़ेगी। इसके तीन दिन बाद टीम प्रीमियर लीग मैच में एवरटन का सामना करेगी।