वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 05 Mar 2022 12:14 PM IST
सार
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया। इसमें वह अपने कार्यालय में दिखाई दे रहे हैं। वह लिखते हैं- “मैं कीव में हूं। मैं यहीं से काम कर रहा हूं। कोई भी नहीं छिपा है।”
ख़बर सुनें
विस्तार
दूसरी बार उड़ी थी अफवाह
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यह दूसरी बार है जब, जेलेंस्की के यूक्रेन छोड़ने की अफवाह उड़ी है। इस बार एक रूसी राजनेता ने दावा किया था कि, जेलेंस्की पोलैंड भाग गए हैं। अफवाह थी कि, उन्होंने दो मार्च को ही यूक्रेन छोड़ दिया था। इसके बाद जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर प्रमाण दिया कि वह कीव में ही हैं और यहीं से काम कर रहे हैं।
अमेरिकी ऑफर स्वीकार करने की थी अफवाह
इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति को लेकर अफवाह थी कि, अमेरिका ने उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रस्ताव दिया है और जेलेंस्की ने इसे स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उस समय भी जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर प्रमाण दिया था कि वह यूक्रेन में ही हैं।
तीन बार हत्या के प्रयास का दावा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब तक तीन बार जेलेंस्की की हत्या का प्रयास किया जा चुका है। हालांकि, तीनों बार जेलेंस्की खुद को बचाने में कामियाब हुए हैं। इससे पहले जेलेंस्की रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर आरोप भी लगा चुके हैं कि, वह मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि, वोलोदिमिर जेलेंस्की की हत्या करवाई जा सकती है।