वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 07 Apr 2022 12:06 PM IST
सार
पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच डिप्टी स्पीकर के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। सुनवाई से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ…
ख़बर सुनें
विस्तार
पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल लगातार जारी है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जहां विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है वहीं अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। यह सुनवाई डिप्टी स्पीकर के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर हो रही है, जिसमें इमरान सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। याचिका खारिज होने के बाद पाकिस्तान की संसद को भी भंग कर दिया गया था और 90 दिनों के भीतर चुनाव कराने की मांग हुई थी।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने इमरान खान को लगाई फटकार
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कार्यवाहक पीएम इमरान खान को फटकार लगाई है। चीफ जस्टिस ने कहा कि मौजूदा संकट में आपने 90 दिनों के लिए देश को बेसहारा छोड़ दिया।