वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 06 Apr 2022 09:45 AM IST
सार
आमिर लियाकत हुसैन ने वीडियो मैसेज में कहा कि, एक बार इमरान खान ने मुझसे कहा था कि, मैं बाजवा को हटाने वाला हूं। मैं इसकी गवाही दूंगा, कि तुमने फौज में बगावत कराने की कोशिश की थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता और संसद के सदस्य थे। लेकिन नेशनल असेंबली भंग होने के बाद उन्होंने इमरान खान से बगावत कर दी। उन्होंने एक वीडियो मैसेज में इमरान खान पर कई आरोप लगाए हैं, साथ ही कहा है कि उनको बहुत कुछ पता है, अगर सब बता दिया तो कयामत आ जाएगी।
मैं गद्दार नहीं था, लेकिन अब खिलाफ हूं
आमिर लियाकत हुसैन ने वीडियो मैसेज में कहा कि, तुम हमें गद्दार कहते हो, मैनें गद्दारी नहीं की थी। लेकिन अब मैं तुम्हारे खिलाफ वोट दूंगा। एक बार तुमने मुझसे कहा था कि, मैं बाजवा को हटाने वाला हूं। मैं इसकी गवाही दूंगा, कि तुमने फौज में बगावत कराने की कोशिश की थी। जो खत तुम दिखा रहे थे, वो जाली है। लियाकत हुसैन ने कहा कि, इमरान खान ने वो खत लिखवाया था। दरअसल, इमरान खान ने मीडिया के सामने एक खत लहराते हुए कहा था कि, उन्हें हटाने के लिए विदेशी साजिश रची जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
इमरान खान के खिलाफ बिना मतदान अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने और संसद भंग मामले में आज फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दरअसल, विपक्ष इस नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर के इस कदम को असंवैधानिक बता रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कोर्ट आज इस मामले में अपना फैसला भी सुना सकता है। कोर्ट ने कहा है कि, इस मामले में वह एक तार्किक फैसला सुनाएगा।