न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 22 Dec 2021 12:26 PM IST
सार
बीएसएफ जवानों द्वारा तस्करों को रोकने पर उन्होंने जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी की मौत हो गई।
सीमा सुरक्षा बल
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) की ओर से की गई गोलीबारी में एक बांग्लादेशी नागरिक की मौत हो गई। यह जानकारी बुधवार को बीएसएफ की ओर से दी गई। घटना मालदा जिले नवादा चौकी के पास की है। बताया गया कि, देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर कुछ बांग्लादेशी भारतीय सीमा में करीब 1.2 अंदर तक घुस आए। जवानों द्वारा रोकने पर दोनों तरफ के तस्करों ने उन पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।
हमले के बाद भी बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन जब तस्कर नहीं रुके तो जवानों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं। इस गोलीबारी में एक बांग्लादेशी घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक मोबाइल फोन, दो लोहे की रॉड और 197 बोतल फेंसेडिल कफ सिरप जब्त किया गया।