एजेंसी, कोलकाता
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 03 Aug 2021 04:47 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार सोमवार को राज्यसभा के लिए उपचुनाव में निर्विरोध चुन लिए गए। नाम वापसी के लिए निर्धारित दोपहर का समय समाप्त होने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।
राज्यसभा में 11 सांसदों के साथ टीएमसी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी
टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर दरअसल उनके खिलाफ भाजपा या आईएसएफ ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। इसके साथ ही भाजपा के 94 और कांग्रेस के 34 सांसदों के बाद राज्यसभा में 11 सदस्यों के साथ टीएमसी तीसरी सबसे ज्यादा सांसदों वाली पार्टी बन गई है।