डिजिटल ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 12 Jan 2022 12:36 AM IST
सार
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी की सोच रही है कि अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में मौका मिले। अलग-अलग राज्यों में भी राहुल गांधी ने युवाओं को मौका दिया है।
चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू
– फोटो : Agency (File Photo)
पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यूथ कांग्रेस की एक मांग ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह को एक नई परेशानी में डाल दिया है। यूथ कांग्रेस ने प्रदेश की एक दर्जन सीटों पर युवा प्रत्याशी उतारने की मांग की है।
अमर उजाला को मिली जानकारी के मुताबिक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी की सोच रही है कि अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में मौका मिले। अलग-अलग राज्यों में भी राहुल गांधी ने युवाओं को मौका दिया है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भी जो युवा चुनाव जीतने में सक्षम हो उनको मौका दिया जाना चाहिए। इससे पहले 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस के दस कार्यकर्ताओं को टिकट दिए गए थे।
इधर,कांग्रेस ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी का गठन कर दिया है। एक माह पहले कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन का एलान किया था।
चुनाव घोषणापत्र कमेटी की कमान सांसद प्रताप सिंह बाजवा को सौंपी गई थी। अब डॉ. अमर सिंह को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को सह प्रभारी बनाया गया था। वहीं सुनील जाखड़ की अध्यक्षता वाली कैंपेन कमेटी में रवनीत सिंह बिट्टू को संयोजक बनाया गया है। अमरप्रीत सिंह लाली को कमेटी का सहप्रभारी बनाया गया है। पंजाब में सभी 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती पांचों राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी। पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को समाप्त हो रहा है।
विस्तार
पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद यूथ कांग्रेस की एक मांग ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह को एक नई परेशानी में डाल दिया है। यूथ कांग्रेस ने प्रदेश की एक दर्जन सीटों पर युवा प्रत्याशी उतारने की मांग की है।
अमर उजाला को मिली जानकारी के मुताबिक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से कहा है कि हमारे नेता राहुल गांधी की सोच रही है कि अधिक से अधिक युवाओं को राजनीति में मौका मिले। अलग-अलग राज्यों में भी राहुल गांधी ने युवाओं को मौका दिया है। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भी जो युवा चुनाव जीतने में सक्षम हो उनको मौका दिया जाना चाहिए। इससे पहले 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस के दस कार्यकर्ताओं को टिकट दिए गए थे।
इधर,कांग्रेस ने 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी का गठन कर दिया है। एक माह पहले कांग्रेस हाईकमान ने चुनाव के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन का एलान किया था।
चुनाव घोषणापत्र कमेटी की कमान सांसद प्रताप सिंह बाजवा को सौंपी गई थी। अब डॉ. अमर सिंह को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को सह प्रभारी बनाया गया था। वहीं सुनील जाखड़ की अध्यक्षता वाली कैंपेन कमेटी में रवनीत सिंह बिट्टू को संयोजक बनाया गया है। अमरप्रीत सिंह लाली को कमेटी का सहप्रभारी बनाया गया है। पंजाब में सभी 117 सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती पांचों राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी। पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 27 मार्च को समाप्त हो रहा है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
charanjit singh channi, demand of youth congress, elections 2022, implementing rahul gandhi formula in punjab, India News in Hindi, Latest India News Updates, navjot singh sidhu, punjab assembly election 2022, punjab congress, Rahul Gandhi, youth congress