न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमृतसर
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 09 Sep 2021 07:22 AM IST
अमृतसर और रोम के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान शुरू
– फोटो : ani
ख़बर सुनें
बुधवार को एयर इंडिया ने अमृतसर और रोम के बीच सीधी उड़ान फिर से शुरू कर दी, इससे कई लोगों को राहत मिली है। जो अपनी यात्राओं को बार-बार स्थगित कर रहे थे। अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक विपिन कांत सेठ ने कहा कि अब, हमने अमृतसर को सीधे रोम से जोड़ा है। हर बुधवार की फ्लाइट अमृतसर से रोम के लिए रवाना होगी और शुक्रवार को रोम से लौटेगी।
Punjab: Air India resumed Amritsar-Rome (Italy) direct flight from Wednesday
Now, we’ve connected Amritsar to Rome directly. Every Wednesday flight will depart for Rome from Amritsar & will return from Rome on Friday: Vipin Kant Seth, Director of Amritsar Airport pic.twitter.com/Xnb9LG91gJ
— ANI (@ANI) September 8, 2021