वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Thu, 02 Dec 2021 09:05 AM IST
सार
वीडियो नवंबर के आखिरी सप्ताह का है।दूतावास ने घटना की जांच का भरोसा दिया था। पड़ताल के बाद अधिकारी से जवाब मांगा गया है। वहीं, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। साथ ही यूजर्स लिख रहे हैं कि लोग वीजा संबंधी समस्याओं के अपने अनुभव लेकर आ रहे हैं।
गुस्से में बात करते हुए अधिकारी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 24 नवंबर की है। न्यूयॉर्क में एक भारतीय महिला वीजा प्रोसेसिंग के लिए गई थी। महिला ने अधिकारी से कहा कि उसके पिता का एक दिन पहले निधन हो गया। लिहाजा भारत जाने के लिए वह आवेदन करना चाह रही। अधिकारी ने जोर से चिल्लाते हुए फॉर्म फेंक दिया और महिला पर ऊंगली दिखाते हुए पैसे लेकर यहां से निकलने की चेतावनी दे दी। महिला अधिकारी के सामने गुहार लगाती रही कि अगर इसमें कोई डॉक्यूमेंट्स की कमी है तो मैं पूरी कर देती हूं, लेकिन अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उसने महिला के आवेदन में किसी भी तरह की कमियां निकालने से भी इनकार कर दिया और महिला को डांटना जारी रखा।
वीडियो वायरल होने के बाद वीजा जारी
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महिला को वीजा जारी कर दिया गया और अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए। अधिकारी की इस हरकत को महिला ने मोबाइल में शूट कर लिया
Disgusting rude behaviour by an Indian consulate officer in New York towards a woman applying for a visa to perform the last rites of her father. Who does he think he is. He’s a govt SERVANT hired to serve Indians not screw Indians. @IndianEmbassyUS @IndiainNewYork @DrSJaishankar pic.twitter.com/dLle0LPhIP
— Rakesh Krishnan Simha (@ByRakeshSimha) November 26, 2021