एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Sat, 22 Jan 2022 06:23 AM IST
सार
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप तेजी से उद्योग जगत के विकास गाथा के चैंपियन बन रहे हैं। इसमें निवेश ने कोविड-19 महामारी पूर्व के उच्च स्तर को भी पीछे छोड़ दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
रिपोर्ट के मुताबिक, निवेशकों का भरोसा बढ़ने के साथ स्टार्टअप प्रौद्योगिकी का लाभ उठा रहे हैं। इससे भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के स्टार्टअप का आधार बढ़ रहा है। 2020 के मुकाबले पिछले साल उच्च मूल्य वाले सौदे तीन गुना बढ़े। इस दौरान 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा मूल्य के सौदे हुए, जो बताता है कि सक्रिय ‘एंजल’ निवेशक जोखिम को तैयार हैं। नैसकॉम अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा, स्टार्टअप में सर्वाधिक एफडीआई अमेरिका से आ रहा है। अन्य देशों का हिस्सा भी बढ़ रहा है। 50 फीसदी सौदों में एक निवेशक भारतीय मूल का है।
इस साल भी उज्ज्वल भविष्य
घोष ने कहा, स्टार्टअप भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की वृद्धि में अहम योगदान देने वाली बन गई है। रिकॉर्ड तोड़ निवेश और यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या बढ़ने के साथ घरेलू स्टार्टअप का भविष्य 2022 में और भी उज्ज्वल दिख रहा है। वहीं, जिनोव के सीईओ पारी नटराजन ने कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, इजराइल, चीन के मुकाबले 2021 भारतीय स्टार्टअप के लिए शानदार वर्ष रहा है। सौदों व स्टार्टअप की संख्या के मामले में वृद्धि दर सर्वाधिक रही।
75 सप्ताह में 75 नए यूनिकॉर्न खड़ा करे उद्योग : गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को उद्योग जगत से आजादी की 75वीं वर्षगांठ तक अगले 75 सप्ताह में 75 नए यूनिकॉर्न खड़ा करने का आह्वान किया। पिछले साल मार्च से दिसंबर के बीच देश में 43 यूनिकॉर्न पैदा हुए। नैसकॉम के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हमने 12 मार्च, 2021 को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ की शुरुआत के बाद से 45 सप्ताह में 43 यूनिकॉर्न जोड़े हैं। अब हम 75 सप्ताह में 75 यूनिकॉर्न जोड़ने का लक्ष्य रखें.
- वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप तेजी से उद्योग जगत के विकास गाथा के चैंपियन बन रहे हैं। इसमें निवेश ने कोविड-19 महामारी पूर्व के उच्च स्तर को भी पीछे छोड़ दिया है।
- सरकार ने र्स्टाटअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें एंजेल टैक्स की समस्याएं दूर करना, टैक्स प्रक्रिया का सरलीकरण करना, स्व प्रमाणन और स्व नियमन की अनुमति देना शामिल है।
